देवउठनी ग्यारस के पहले लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1574 करोड़, सीएम मोहन यादव का ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं के खाते में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसे लेकर इंदौर में समारोह आयोजित किया जा रहा है.
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत 9 नवंबर को इंदौर में समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि देवउठनी ग्यारस के पहले लाडली बहनों को खुशियों का उपहार दिया जा रहा है. सरकार लाडली बहना योजना के जरिए 18वीं किस्त महिलाओं के खाते में डालेगी.
मध्य प्रदेश में महिलाओं की सबसे बड़ी योजना
मध्य प्रदेश में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए लाडली बहना योजना सबसे बड़ी योजना साबित हो रही है. इसमें सरकार एक करोड़ 29 लाख महिलाओं को हर महीने लाभ पहुंचा रही है. योजना के जरिए राशि ट्रांसफर करने के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इस योजना के जरिए सरकार हर साल 18888 करोड़ रुपये की राशि का अतिरिक्त बोझ वहन कर रही है.
₹1000 प्रतिमाह से शुरू की गई थी योजना
लाडली बहना योजना के जरिए सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें सक्षम बनाने का दावा करती आई है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में योजना को शुरू किया गया था. इस योजना के जरिए शुरुआती दौर में ₹1000 प्रतिमाह दिया जाता था जिसे बढ़ाकर ₹1200 प्रति माह तक कर दिया गया है. सरकार का दावा है कि धीरे-धीरे से ₹3000 प्रति माह तक ले जाया जाएगा.
बीजेपी-कांग्रेस के बीच राजनीति का प्रमुख कारण
लाडली बहना योजना को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच लंबे समय से राजनीति हो रही है. कांग्रेस ने पूर्व में आरोप लगाए थे कि लाडली बहना योजना बंद हो सकती है लेकिन सरकार लगातार योजना चलाने का दावा करती आई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि लाडली बहना योजना के जरिए सरकार ने ₹3000 प्रति महीना देने का वादा किया था, यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना का कहना है कि सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी. कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है.