MP News: मध्य प्रदेश के 161 तहसीलदारों का प्रमोशन, सीएम शिवराज ने सुनी फरियाद
Bhopal: शिवराज सरकार ने प्रदेश के 161 तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन दिया है. बता दें कि प्रमोशन की मांग को लेकर प्रदेश भर के तहसीलदार 20 मार्च को हड़ताल पर चले गए थे.
MP News: आखिरकार लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उठाई जा रही मांग को शिवराज सरकार ने मान लिया है. मध्य प्रदेश के 161 तहसीलदार के पास प्रभारी डिप्टी कलेक्टर चार्ज रहेगा. इसके अलावा नायब तहसीलदार को भी तहसीलदार बनाया गया है.
जहां अभी पोस्टिंग वहीं करेंगे काम
मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी में शामिल करते हुए प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. खास बात यह रही है कि मध्य प्रदेश के अधिकांश तहसीलदार उसी स्थान पर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के रूप में काम करेंगे जहां पर अभी उनकी पोस्टिंग है. मध्य प्रदेश सरकार के उप सचिव जितेंद्र सिंह चौहान की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यदि कोई अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रभाव नहीं चाहता तो वह तुरंत सामान्य प्रशासन विभाग को सूचित करें.
इन अधिकारियों के नाम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर की सूची में शामिल
राज नारायण खरे, पीयूष दुबे, लाल शाह जगेत, संजीव सक्सेना, भूपेंद्र सिंह कुशवाह, अजय कुमार शर्मा, रामेश्वर त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्रा, मुकेश सोनी, कुमारी अलका, सुधीर कुमार जैन, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, प्रकाश चंद पांडे, नवनीत कुमार शर्मा, आलोक पारे, शिवदयाल धाकड़, शिवानी पाठक, सखाराम यादव, अशोक कुमार सेन, नीना गौर, कमलेश कुमार नीरज, असवन चिरायु, दिनेश सांवले, विवेक सोनकर, राज ललन बागरी, राजकमार हलधर, देवेंद्र चौधरी, किरण बरबड़े, ममता पटेल, प्रियंका चौरसिया, अनीता पटेल, मुकेश कशिश, विवेक गुप्ता, मुनव्वर खान, आशा परमार, मनीष शर्मा, पुष्पेंद्र निगम, दीपक पांडे, अनिल जैन, आशीष खरे, सुधीर कुशवाहा, बजरंग बहादुर सिंह, रोहित वर्मा, स्वाति तिवारी, सतीश पांडे, अजय प्रताप पटेल, विजय कुमार द्विवेदी, राकेश कुमार शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, यशवीर सिंह तोमर, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, रेखा देशमुख, टेसूराम नाग, अनतोनिया एक्का, महेश अग्रवाल, रुपेश रत्न सिंघाई, तृप्ति पटेरिया, मनीषा कोल, निमिषा पांडे, प्रदीप कुमार कोरव, निकिता तिवारी, क्षमा सोनी, गीतांजलि शर्मा, भास्कर गाचले, अशोक कुमार डेहरिया, सत्येंद्र बेरवा, ममता शाक्य, राधा महंत, संजीव कुमार शर्मा, अशोक अवस्थी, पंकज मिश्रा, प्रभात मिश्रा, रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रश्मि श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार शर्मा, आशुतोष शर्मा, रामबाबू देवांगन, अर्चना रावत शर्मा, गोपाल कुमार सोनी, नरेश चंद्र गुप्ता, अजय कुमार शर्मा, हरिशंकर विश्वकर्मा, गोपाल शरण पटेल, संतोष बिठोलिया, विजय कुमार जैन, सरोज परिहार, जिया फातिमा, राकेश कुमार चौरसिया, वेदनाथ वासनिक, धर्मेंद्र चौकसे, मनोज चौरसिया, रामनिवास चौधरी, रमेश कुमार मेहरा, भागीरथ लहरें, राजीव कहार, राजाराम करजरे, बिशन सिंह गौड़, स्वाति झारिया, शैलेंद्र बडोनिया, रामेश प्रताप, राजेश कुमार, प्रताप कुमार, सीमा कनेश, राजेश कुमार सिंह, प्रतिज्ञा शर्मा, अजय कुमार, धीरेंद्र पाराशर, प्रशांत अग्रवाल, शैलेश द्विवेदी, ब्रह्मस्वरूप श्रीवास्तव, स्वाति उपाध्याय, विनीता जैन, अजय भूषण शुक्ला, मानवेंद्र सिंह राजपूत, सुब्रता त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, संजय कुमार दुबे, भूमिजा सक्सेना, अनूप श्रीवास्तव, अवनीश मिश्रा, मोहम्मद सिराज, पूर्वी तिवारी, राजेश पाटीदार, अनिकेत चौरसिया, सत्यनारायण सोनी, आनंद मालवीय, निधि वर्मा, रंजना पाटीदार, महेंद्र पटेल, कन्हैयालाल तिलवारी, सुनील जायसवाल, पल्लवी पुराणिक, निधि चौकसे, विनोद राठौड़, राजेश बोरासी, महेंद्र प्रताप सिंह, नीता कोरी, विंकी उईके, रघुवीर सिंह, रमेश सिसोदिया, चंद्र सिंह, राजेश सूरते, गुलाब सिंह बघेल, कैलाश नारायण ओझा, राजेंद्र कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार यादव, निशा नापित, अजमेर सिंह गौड़, मीनाक्षी इंगले, सरिता लाल, देव कुंवर सोलंकी, अनीता चकोटीया, माइकल तिर्की, मोती लाल अहिरवार, शक्ति सिंह चौहान, भागीरथ बाखला, गोविंद सोनी, संजीव कुमार नागु, सुशील कुमार तोमर को तहसीलदार से प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: