MP News: राज्य में कोरोना की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ रही है. यहां सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर और भोपाल तो हैं ही अब इससे भी चिंताजनक खबर यहां के सागर और नरसिंहपुर जिले से है. यहां एक साथ कई बच्चों कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. बड़े तो बड़े अब बच्चे भी जबरदस्त संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. सागर जिले के पांच स्कूलों में कुल 19 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. इसके बाद जिले के पांचों स्कूलों को आनन-फानन में बंद करना पड़ा.


इसके अलावा अभी दर्जनों बच्चों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं नरसिंहपुर में बड़ी संख्या में बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यहां के तीन स्कूलों को बंद कर दिया है. इसमें एक सरकारी और दो निजी स्कूल शामिल हैं.


बता दें कि स्कूलों में बच्चों के पॉजिटिव आने की खबर से तेजी से फैल गई इसके बाद स्वास्थ्य और स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आई और डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंच गई. स्कूल की पूरी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया गया. शाहगड़ ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अमित आनंद ने बताया कि रजोला गांव के प्राइमरी स्कूल में रैंडम सैंपलिंग के दौरान 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.


इसके बाद सभी बच्चों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों का भी कोरोना टेस्ट किया गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल की टीम स्थिति पर नजर रख रही है. सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सागर जिले के केसली, राजखेड़ी, नर्यावली में देखने को मिले हैं, अभी कई जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. केसली और टिगोडा गांव में स्कूलों को तीन दिन तक बंद करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि सागर में गुरुवार को 263 कोरोना के नये मामले सामने आये थे. 


गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य सरकार ने राज्य में 12वीं तक के सभी स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है. 


इसे भी पढ़ें :


MP News: नरेंद्र सिंह तोमर ने यूपी में दल-बदलने वाले नेताओं पर दिया बड़ा बयान


MP Online Games: 'जानलेवा' होते ऑनलाइन गेम्स पर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, जानें क्या कदम उठाने की है तैयारी