MP: 20 लाख रुपये, मकान और अच्छी शिक्षा...भोपाल में धर्म बदलने के लिए दिया जा रहा लालच, 3 महिलाएं गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्म परिवर्तन का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर एक विशेष धर्म का प्रचार कर रही तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के पिपलानी क्षेत्र में स्थित आनंद नगर में महिलाओं की ओर से धर्म बदलने का प्रचार किया जा रहा था. इन महिलाओं की ओर से अन्य महिलाओं को 20 लाख रुपये नगद और बच्चों की पढ़ाई के खर्च का लालच दिया जा रहा था. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गई हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, बजरंग दल कार्यकर्ता धनवीर सिंह ठाकुर कोकता इलाके में रहते हैं. वह आनंद नगर में अपने दोस्तों से मिलने गए थे, इस दौरान कुछ महिलाएं इलाके में पर्चे बांट रही थी, तभी वह भी भीड़ में खड़े गए. इसके बाद इन महिलाओं ने धनवीर सिंह से धर्म के बारे में पूछा और पर्चा थमाते हुए कहा कि यदि आप हमारा धर्म अपना लेते हो तो आपको 20 लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही आपके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाया जाएगा.
तीन महिलाएं गिरफ्तार
इसके बाद धनवीर सिंह ने पिपलानी पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिलाएं धार्मिक पर्चे बांट रही थीं. पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया, जबकि दो महिलाएं फरार हो गईं. पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केज दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मेरी वस्तवाल, मेरी मसीहा, सुमन मसीहा शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं में एक नर्मदापुरम और दो भोपाल की रहने वाली है. पुलिस ने इनके पास से पर्चे, डायरी और बुक जब्त की है. थाना प्रभारी संतोष रघुवंशी ने बताया कि 14 जुलाई की शाम को धनवीर सिंह अपने दो साथियों के साथ आनंद नगर चौकी पर आए. उन्होंने बताया कि तीन महिलाएं और दो पुरुष मिलकर शिव नगर में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे हैं. हिंदुओं को अपने धर्म में शामिल होने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और नकदी का प्रलोभन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार ने पेश की संवेदनशीलता की मिसाल, बाघिन के घायल शावकों को लाने चली एक डिब्बे की स्पेशल ट्रेन