Ujjain: महाकाल मंदिर में रहेगी नववर्ष की धूम, 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. नए साल पर भक्तों की भीड़ ज्यादा होती है. सभी महाकाल से आर्शीवाद से शुरुआत करना चाहते हैं.
Mahakal Darshan on New Year 2023: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Mandir) में नए साल के अवसर पर महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए शनिवार से सोमवार तक तीन दिन में करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी ने कहा, ‘'हम शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि लोग भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर अपने नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं.'
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकाल मंदिर
महाकालेश्वर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यह मंदिर पवित्र क्षिप्रा नदी के किनारे स्थित है. तिवारी ने कहा, ‘दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं. भक्तों को प्रसाद के रूप में दिए जाने वाले ‘बेसन के लड्डू’ का उत्पादन दोगुना करने के लिए मंदिर प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है.' उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर में आसानी से प्रवेश और निकास मिले, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, मंदिर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भक्तों को परामर्श देने के लिए 6 सहायता केंद्र बनाए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा टीम और एम्बुलेंस का प्रबंध किया गया है.'
सुबह 4 बजे होती है महाकाल की भस्म आरती
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को अपने जूते, मोबाइल, बैग आदि चीजें रखने की सुविधा देने के लिए मंदिर के बाहर काउंटर बढ़ा दिए गए हैं. भक्तों के लिए पेयजल और शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. महाकालेश्वर मंदिर में तड़के 4 बजे से सुबह छह बजे तक भस्म आरती का आयोजन किया जाता है. मंदिर रात 10 बजे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए खुला रहता है और पूजा के बाद रात को 11 बजे बंद हो जाता है.
ये भी पढ़ें:- 10वीं में 50% अंक पाने वाले युवा पा सकते हैं सरकारी नौकरी, यहां करें आवेदन