Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पति के साथ घूमने गई एक नवविवाहित महिला से पांच लोगों ने रेप किया. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को सात लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, कथित घटना सोमवार को गुढ़ तहसील के एक पिकनिक स्थल पर हुई. वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में जंगल राज है.


रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, "हमने महिला से कथित तौर पर रेप करने वाले संदिग्धों समेत सात लोगों को हिरासत में लिया है. हम एक और व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. आगे की जांच जारी है और उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा." रीवा मुख्यालय की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हिमाली पाठक ने कहा, दंपत्ति की उम्र 19-20 साल है और वे अब भी कॉलेज में पढ़ते हैं. दोनों की हाल ही में शादी हुई है.


क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, महिला ने बताया है कि उसका यौन उत्पीड़न करने वाले पांच लोगों में से एक के हाथ और छाती पर टैटू बना है. अधिकारी ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा, पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक काम कर रही है कि पीड़िता की पहचान उजागर न हो. पुलिस ने कहा पति-पत्नी मंगलवार को दोपहर करीब 1:30 बजे गुढ़ पुलिस थाने पहुंचे थे.


इसके बाद एफएसएल (फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) के कर्मचारी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़िता की मेडिकल जांच की गई और उसी दिन शाम सात बजे प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने कहा, महिला के बयान के अनुसार, गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध मंदिर से लगभग दो किलोमीटर दूर एक फव्वारे के पास महिला का पति से झगड़ा हुआ था. महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर फव्वारे के पास पांच लोगों ने बारी-बारी से उससे रेप किया.


एसपी विवेक सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पीड़िता के पति को उस जगह से काफी दूर बंधक बना लिया, जहां पर हमला हुआ था. आरोपियों ने रेप का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि पीड़िता के पति को बांधकर उसके सामने ही उससे रेप किया गया. पटवारी ने मीडिया से कहा, "यह घटना दो दिनों तक सार्वजनिक नहीं हुई. क्या यह जंगल राज नहीं है? राज्य का गृह विभाग लाचार हो गया है."


उन्होंने कहा, गृह विभाग का नाम बदलकर 'जंगल राज विभाग' कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में अपराध सबसे अधिक हैं और राज्य में प्रतिदिन 18 से 20 लड़कियों से रेप होता है.


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के उज्जैन में दर्दनाक हादसा, अजमेर से जियारत कर लौट रहे 4 लोगों को टैंकर ने रौंदा