(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Farmers News: मध्य प्रदेश के 50 लाख किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएगी फसल बीमा की राशि
MP Farmers Good News: 12 फरवरी को मध्य प्रदेश में 50 लाख किसानों के लिए अहम दिन है. खाते में साढ़े सात हजार करोड़ से ज्यादा फसल बीमा की राशि आनेवाली है. दावा है कि अब तक की सबसे बड़ी राशि है.
MP Farmers Good News: मध्य प्रदेश में 50 लाख किसानों के लिए खुशखबरी का मौका है. खाते में साढ़े सात हजार करोड़ से ज्यादा फसल बीमा की राशि आनेवाली है. शिवराज सरकार साल 2020 और 2021 की रकम जल्द ही डालेगी. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने जानकारी दी है. उन्होंने दावा किया कि किसानों के खातों में सरकार 7618 करोड़ रुपए 12 फरवरी को डालेगी.
बैतूल से खरीफ फसल 2020 और रबी फसल 2020-21 की राशि अंतरित की जाएगी. पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो और खेती लाभ का धंधा बने, इसके लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को किसान हितेषी सरकार बताया. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां रविवार के दिन भी बैंक खुले और किसानों की फसलों का बीमा करवाया गया. शिवराज सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है. किसानों की मुसीबत के दौरान सरकार खेतों तक पहुंची और किसानों को राहत पहुंचाई है. इसी कड़ी में बड़ी बीमा राशि किसानों तक पहुंच रही है.
अभी तक की सबसे बड़ी फसल बीमा राशि
कृषि मंत्री कमल पटेल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि अभी तक की सबसे बड़ी फसल बीमा योजना की राशि किसानों को मिलने जा रही है. 12 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री बैतूल से किसानों के खाते में राशि अंतरित करेंगे. उन्होंने बताया कि अलग-अलग भाग में किसानों को जरूर पहले बीजेपी की सरकार में राशियां मिली हैं लेकिन एक साथ पहली बार इतनी बड़ी राशि मिलने जा रही है.
फसल खराब होने के बाद करवाया बीमा
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आगे दावा किया कि साल 2020 में फसल खराब होने के बाद किसानों की फसलों का बीमा करवाया गया और रविवार के दिन बैंक भी खुलवाए गए. उन्होंने इसे शिवराज सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया.
'मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है' कांग्रेस नेता के तंज पर मंत्री ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari बोले- साल 2025 तक सड़क हादसों में 50% तक कमी लाने की कर रहे कोशिश