Madhya Pradesh Murder: भिंड के मछंड इलाके में सात वर्षीय बालक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक बालक मिहोना थाना (Mihona Police Station) इलाके के मछंड़ कस्वे के वार्ड 5 के रहने वाले सुशील त्रिपाठी (Sishil Tri[athi) के पुत्र हैं.
सुशील त्रिपाठी का 7 वर्षीय इकलौता चिराग आकाश उर्फ गुल्लू पड़ोस में रहने वाले अटल चौरसिया की बेटी के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. हत्या वाले दिन भी वह ट्यूशन पढ़ने गया हुआ था. लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब ट्यूशन से लौटकर गुल्लू घर नहीं लौटा, जब्कि ट्यूशन पढ़ने वाले सभी बच्चे अपने-अपने घर पहुंच गए थे, तो परिजनों ने पहले तो सभी जगह गुल्लू की तलाश की. कहीं नहीं मिलने पर मछंड़ चौकी में मामले की सूचना दी गई. हालांकि, तब तक शाम हो चुकी थी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सभी जगह तलाश करते हुए अटल चौरसिया के भतीजे संतोष चौरसिया के घर में जब गुल्लू की तलाश की तो घर के सबसे ऊपर के कमरे में रखे कूलर के अंदर हाथ पैर बंधे हुए हालत में गुल्लू का शव मिला. घटना के बाद से संतोष चौरसिया का 19 वर्षीय बड़ा बेटा उदित चौरसिया घर से गायब है. घर के अन्य सदस्यों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
हत्या के कारणों को तलाशने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. लोगों की तादाद को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने इलाके में भारी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर हत्या करने वाले और हत्या के पीछे के कारणों को तलाशने में जुट गई है.