MP Politics: 'केजरीवाल की लोकप्रियता से घबराई हुई है बीजेपी', AAP नेता मुकेश गोयल का BJP पर बड़ा हमला
Indore News: आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर आप नेताओं को परेशान किया जा रहा है, लेकिन जनता इसका 2023 के विधानसभा चुनावों में मुंहतोड़ जवाब देगी.
Indore News: आम आदमी पार्टी (AAP) संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में लगातार भ्रष्टाचार (Corruption) हो रहा है, उसी का नतीजा है कि धार जिले का कारम डैम (karam dam) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सीबीआई (CBI), ईडी (ED) का दुरुपयोग कर आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों को जांच के नाम पर परेशान कर रही है, जनता इसे देख रही है और आगामी 2023 के चुनाव में जनता इसका बीजेपी (BJP) को मुंहतोड़ जवाब देगी.
कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने भी सपने देखे थे जो कभी पूरे नहीं हुए हैं. बंगाल का नतीजा आपके सामने हैं, जहां कैलाश विजयवर्गीय को मुंह की खानी पड़ी. उन्होंने बीजेपी के संसदीय बोर्ड से शिवराज सिंह चौहान का नाम हटाए जाने को लेकर भी चर्चा की. मुकेश गोयल ने नितिन गडकरी को लेकर कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर में गडकरी ने बहुत अच्छा काम किया यह सभी जानते हैं लेकिन जो बसें खरीदी गई हैं उन पर दिल्ली के प्रिंट में जो खुलासा हुआ इसकी जांच क्यों नहीं हुई?
बीजेपी के दागी नेताओं पर क्यों नहीं पड़ रही रेड
गोयल ने कहा कि क्या बीजेपी में एक भी दागी मंत्री नहीं है, उन पर रेड क्यों नहीं डाली जा रही है. केवल विपक्षी पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ही केंद्र सरकार के निर्देश पर ईडी और सीबीआई की रेड की जा रही है. उन्होंने कहा कि रेड का सबसे बड़ा कारण गुजरात में आम आदमी पार्टी का जड़ें जमाना है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गुजरात का लगातार दौरा कर रहे हैं और उनके इन दौरों से बीजेपी डरी हुई है, इसलिए उन्हें जांच एजेंसियों के माध्यम से डराने की कोशिश की जा रही है.
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का जनता देगी जवाब
वहीं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर की गई सीबीआई जांच को बीजेपी सरकार का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के मंत्री व कार्यकर्ताओं पर ईडी और सीबीआई द्वारा कार्यवाही की जा रही है, लेकिन देश की जनता सब समझती है और आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
यह भी पढ़ें:
Singrauli News: सिंगरौली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन एनएच 39 का मलबा ढह कर घर में घुसा, 7 घायल