मध्य प्रदेश दुर्घटना समाचार: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब रात करीब नौ बजे बागसेवनिया इलाके में किंग्साबाद रोड पर हुई थी।


बागसेवनिया स्टेशन के इंस्पेक्टर अमित सोनी ने बताया कि पीड़ित बाजार से घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने अपनी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, वे सड़क पर गिर गए।


सोनी के मुताबिक, हादसे में घायल फूल सिंह लोधी (40), उनकी पत्नी सीता (35) और बेटी सरोज रानी अहिरवार (45) को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृतक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सोनी के मुताबिक, पुलिस ने समर बस चालक को गिरफ्तार कर उसका वाहन जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के लक्षणों का पता जांच के लिए जारी किया गया है।


उन्होंने बताया कि दुर्घटना के खुलासे का पता जांच के लिए जारी किया गया है.


वही एक ऐसा ही मामला दैनिक भास्कर के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देखने को मिला,सीतापुर में तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया .हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस चालक मौके से बस को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.


मामला लहरपुर कोतवाली इलाके का है. यहां तेज रफ्तार बस की टक्कर से चीख पुकार मच गई.जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के रमनाफार्म के निकट बाइक सवार नासिर अली अपने साथी सुफियान के साथ घर से डीजल लेने लहरपुर आ रहे थे. बताया जाता है कि इस दौरान लहरपुर की तरफ से तंबौर भदफर मार्ग पर जा रही एक प्राइवेट बस ने पीछे से बाइक सवारों को रौंद दिया. टक्कर के बाद बाइक बस में फंसने के चलते काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई. इसी के बाद मौके पर भीड़ के पहुंचते ही बस चालक मौके से वाहन को छोड़कर फरार हो गया. इस हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: कांग्रेस के दो महानुभावों ने कैलाश विजय ग्रेडे का 'गर्मजोशी' से स्वागत, अलगाव किया