Indore Bus Accident News: मध्य प्रदेश के इंदौर से अहमदाबाद के लिए जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. ये बस एक अन्य बस से टकरा गई. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. ये घटना उस समय पेश आई जब अहमदाबाद के लिए निकली बस एक दूसरी बस से मंगलवार (21 नवंबर) को दोपहर में टकरा गई. इस हादसे के मौके पर चीख-पुकार मच गई. इसमें दो बच्चे समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं.


मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर से एक निजी ट्रैवल कंपनी की बस यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. रास्ते में ये बस गोधरा-दाहोद हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बस से जा टकराई. दोनों बसों में टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कई अन्य यात्री घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया. हादसे के बाद घायलों को आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त बस निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज जारी है.


हादसे का शिकार बस चालक की मौत
ठंड के महीने में ओस और कोहरे की वजह से वाहन दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. इंदौर से गुजरात के अहमदाबाद के लिए जाने वाली ये बस भी मौसम के कारण हादसे का शिकार हुई. इंदौर से अहमदाबाद जाने वाली गजराज ट्रैवेल्स की है. ये बस अहमदाबाद पहुंचने से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गई. गोधरा-दाहोद हाईवे पर गढ़चुनरी गावं के पास हुए इस हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी. ये हादसा दाहोद के नजदीक सुबह 4 बजे के आसपास हुई. इसमें बस चालक की भी मौत हो गई है. 


प्रत्क्षदर्शियों ने क्या कहा?
इसके अलावा मरने वालों में दो बच्चे, एक पुरुष और एक महिला शामिल है. दोनों में बसों में हुई इस भीषण टक्कर में 17 लोग घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये लग्जरी बस गोधरा-दाहोद हाईवे पर गढ़चुनरी गांव के नजदीक हादसे का शिकार हो गई. मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला के साथ एक पुरुष शामिल शामिल है. बताया जा रहा है कि इंदौर से अहमदाबाद जा रही ये बस मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बस टकरा गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में आश्वयक कार्रवाई करने जुटी है. 


ये भी पढ़ें: MP News: कमलनाथ ने क्यों तैयार कराई IAS-IPS अधिकारियों की लिस्ट, क्या है आगे कांग्रेस का प्लान?