MP: बैतूल में रेत खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारियों पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना
MP Illegal Mining: बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले रिंकू राठौर और अरशद कुरैशी पर डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
![MP: बैतूल में रेत खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारियों पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना MP administration imposed 1.5 crore rupees Fine on two businessmen for sand Illegal sand mining in Betul ANN MP: बैतूल में रेत खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो कारोबारियों पर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/2d2d97d1c991b556671bd86440557b0b1717749959563489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Betul Illegal Mining: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्रदेश में रेत के अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं. सीएम मोहन से मिले निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला ताबड़ तोड़ कार्रवाई कर रहा है. अब इसी कड़ी में बैतूल में दो रेत कारोबारियों पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है, जबकि 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.
रेत के अवैध व्यापार को रोकने के लिए यह बड़ी कार्रवाई बैतूल प्रशासन द्वारा की गई है. बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले अंकुर उर्फ रिंकू राठौर और अरशद कुरैशी पर 1 अरब 37 करोड़ 37 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जबकि अन्य पांच रेत कारोबारियों पर 36 लाख 40 हजार 999 रुपए का जुर्माने की कार्रवाई की गई है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
बैतूल जिल प्रशासन ने रेत के अवैध व्यापार करने वालों पर जुर्माना कार्रवाई के साथ मामला दर्ज भी किया है. बताया जा रहा है कि अवैध रेत का व्यापार करने वालों के 10 लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बैतूल जिला प्रशासन के अनुसार आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.
इससे पहले बैतूल जिला प्रशासन और खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध व्यापारियों के खिलाफ 18 घंटे तक ऑपरेशन चलाया गया था. 15 मई को की गई कार्रवाई के दौरान बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और खनिज विभाग ने 18 घंटे तक चलाए अभियान में 30 डंपर और दो पोकलैंड मशीनों को जब्त किया था.
ये भी पढ़ें: MP: मंडी में किसानों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ा, काटी आधी मूंछे और सिर के बाल, अब होगी ये कार्रवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)