Air connectivity News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दो प्रमुख नगरों जबलपुर और ग्वालियर के लिए लम्बे समय बाद एयर कनेक्टिविटी (Air connectivity) की सुविधा मिलने जा रही है. केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  (Jyotiraditya Scindia) ने जानकारी देते हुए इसे मध्य प्रदेश के लिए सौगात बताया है. सिंधिया ने कहा कि विमानन कंपनी एलायन्स एयर (Alliance Air) इन तीनों शहरों के बीच 4 जून से विमान सेवा (Aeroplane Service) संचालित करने जा रही है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के बीच भी नई उड़ान सेवा (Flight) शुरू हो रही है.


एयर कनेक्टिविटी से पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करके बताया कि 4 जून से जबलपुर, भोपाल और ग्वालियर के बीच @allianceair की हवाई सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं और 5 जून से भोपाल और बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के बीच भी उड़ानें शुरू होंगी. इससे पर्यटन के साथ साथ यात्रा और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.


MP Politics: शहादत पर मचा है सियासी घमासान, जयवर्धन के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार






मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के इन शहरों से मिलेगी विमान सेवा


आपको बता दें कि जबलपुर में हाईकोर्ट की मुख्य पीठ के साथ राज्य बिजली बोर्ड का मुख्यालय भी है. इसी वजह से भोपाल और ग्वालियर के लिए यहां से विमान सेवा की मांग लम्बे समय से की जा रही थी. इसी तरह भोपाल और बिलासपुर के बीच भी विमान सेवा की जरूरत महसूस हो रही थी. अब एलायन्स एयर की उड़ानों से इन सभी शहरों को फायदा होगा.


Indore News: ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव की फर्जी सूचना वायरल करते थे दो कर्मचारी, जीआरपी ने किया गिरफ्तार