देवास में दलित की मौत के बाद एक और महिला ने भी की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
Dewas News: देवास में पुलिस कस्टडी में मुकेश की मौत के बाद जमकर बवाल मचा था. इसी बीच दलित मुकेश की शिकायत करने वाली रुखसाना ने भी आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में दलित की मौत का कारण बनी मुस्लिम महिला ने भी आत्महत्या कर ली है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस के सवाल जवाबों से तंग आकर महिला ने खुदकुशी की है. उल्लेखनीय है कि देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मुकेश लोंगरे नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस कस्टडी में मुकेश की मौत के बाद जमकर बवाल मचा था. इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार चल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले में सरकार पर निशाना साधा. दलित की मौत को लेकर सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को भी हटा दिया गया. इसी बीच दलित मुकेश की शिकायत करने वाली रुखसाना ने भी आत्महत्या कर ली है.
महिला के पति ने लगाया ये आरोप
बताया जा रहा है कि रुखसाना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद के मुताबिक, इस मामले की जांच की जा रही है. अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. दूसरी तरफ महिला के पति रईस खान का कहना है कि मुकेश की मौत के मामले में देवास पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही थी. इसी पूछताछ से महिला बेहद परेशान थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली.
कांग्रेस ने फिर लगाया पुलिस पर आरोप
प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर इस मामले में आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस के लापरवाही और दबाव की वजह से महिला ने आत्महत्या कर ली है. पहले भी मुकेश की मौत का कारण पुलिस बन गई थी. जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे मामले में पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है.