Fruits Price In MP: दीपावली के बाद फलों के भाव में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. फल के दाम 20% तक घट गए हैं. फलों के शौकीनों के लिए यह अच्छी खबर है. यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भाव में और भी कमी देखने को मिल सकती है.  वैसे तो ठंड के दिनों में फलों के भाव में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिलती है लेकिन इस बार दीपावली के बाद ही भाव में कमी देखने को मिल रही है. फल व्यापारी गिरीश पंजवानी के मुताबिक सेव के भाव ₹80 तक किलो तक आ गए हैं. पूर्व में सेव सौ रुपए किलो बिक रहा था. सेव के भाव में 20% की कमी देखने को मिल रही है. इसके अलावा केले 20 से 30 रुपये किलो तक बिक रहे हैं. केले के भाव में भी कमी आई है. इसी तरह नारियल पानी भी ₹60 से नीचे उतर कर ₹40 प्रति नग हो गया है. सीताफल के दाम भी थोड़े नीचे आ गए हैं.


दीपोत्सव के दौरान सीताफल डेढ़ सौ रुपए किलो तक बिक रहा था जो कि अब ₹120 किलो पर आ गया है. थोक के साथ-साथ फुटकर बाजार में भी भाव में कमी देखने को मिल रही है. फल व्यापारी किशोर कुमार के मुताबिक ठंड के दिनों में फल की बिक्री में कमी देखने को मिलती है. इसके अलावा दाम पर भी इसका असर पड़ता है लेकिन इस बार थोड़ा जल्दी दाम नीचे उतर गये है. 


इसलिए कम हो जाते हैं दाम


ठंड का मौसम में फ्रूट ज्यूस की भी डिमांड कम हो जाती है. इसके अलावा ठंडी तासीर वाले फलों की मांग भी बिल्कुल कम हो जाती है. वर्तमान में मौसम्बी ₹60 किलो तक बिक रही है जो कि गर्मी में ₹150 प्रति किलो तक पहुंच जाती है. फल व्यापारियों के मुताबिक उनका व्यापार कच्चा धंधा है. ऐसे में फलों को संभालना काफी मुश्किल होता है. फलों की डिमांड कम होने की वजह से दाम पर असर पड़ता है. दीपोत्सव के दौरान लक्ष्मी पूजन में फलों की डिमांड बढ़ जाती है लेकिन ठंड का मौसम आते ही भाव कम हो जाते हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Udaipur: 'पैसे दो नहीं तो दुकान में छोड़ दूंगा', कंधे पर अजगर लेकर बाजार पहुंच गया शख्स