Bhopal Rain: पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तूफानी बारिश (Heavy Rain) हो रही है. सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. बारिश को देखते हुए नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला प्रशासन ने आज स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. भोपाल (Bhopal) में तो एक झील में भारी बारिश के बाद एक बड़ा बोट (Boat) डूबता दिखाई दिया. एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक बड़ी नाव को डूबते हुए देखा जा सकता है.
भारी बारिश के चलते 39 जिलों में रेड अलर्ट जारी
भारी बारिश ने लोगों के दिलों में डर सा पैदा कर दिया है. हाल-फिलहाल में इस बारिश के बंद होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. नर्मदापुरम के अलावा राजधानी भोपाल में भी सभी स्कूलों को आज के लिए बंद किया गया है. राज्य के 39 जिले ऐसे हैं जहा भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर भी शामिल हैं.
इन जिलों में आज हो सकती है मध्यम बारिश
भारी बारिश के बाद मध्य प्रदेश में आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जबलपुल और बुंदेलखंड में लोगों को जलभराब की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है. रविवार को हुई तेज बारिश के बाद नर्मदा नदी के जल स्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज इंदौर, ग्वालियर, धर, खरगोन में मध्यम बारिश की आशंका जताई है.
भारी बारिश के बाद बढ़ा नदियों का जलस्तर
नर्मदापुरम में तवा बांध और भोपाल में तीन बांधों के फाटक बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियों में जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है, जिससे नर्मदा से लेकर चंबल बेतवा ताप्ती शिप्रा तक का जलस्तर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बन रहा है जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की उम्मीद है.
आईएमडी ने प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को किया अलर्ट
इस बीच, जबलपुर के हनुमान ताल और बुंदेलखंड के छतरपुर इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया. इसके बाद इस इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारी बारिश को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. भारी बारिश के कारण कई पुल भी पानी में डूब गए हैं, जिसके कारण सड़कें बंद करनी पड़ी हैं. आईएमडी ने जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट रहने को कहा है.
यह भी पढ़ें:
MP News: भारी बारिश की वजह से सब्जियों के दाम आसमान पर, बिगड़ा किचन का बजट, देने पड़ रहे दोगुने दाम
Indore News : जलजमाव से इंदौर में बढ़ा इन बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह