MP News: उज्जैन, देवास, इंदौर में हुई बारिश के बाद फिर बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, छोटा पुल डूबा
MP के शिप्रा नदी का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. दरअसल गुरुवार को हुई बारिश के बाद यह बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यहां शिप्रा नदी का छोटा पुल भी डूब गया है.
![MP News: उज्जैन, देवास, इंदौर में हुई बारिश के बाद फिर बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, छोटा पुल डूबा MP after the rain in Ujjain, Dewas, Indore, the water level of the Shipra river increased again ann MP News: उज्जैन, देवास, इंदौर में हुई बारिश के बाद फिर बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, छोटा पुल डूबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/014b668b1018dbbaa7f4204b0fa564711662104286860292_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Rain News: उज्जैन, इंदौर और देवास में हुई बारिश के बाद एक बार फिर नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. उज्जैन में शिप्रा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शिप्रा नदी का छोटा पुल डूब गया है. यहां से आवागमन भी बंद कर दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर कम हो गया था, लेकिन गुरुवार से एक बार फिर उज्जैन इंदौर और देवास जिले में जोरदार बारिश हुई, जिसके परिणाम स्वरुप नदियों का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. शुक्रवार को शिप्रा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई. शिप्रा नदी का छोटा पुल जलमग्न हो गया. इसके अलावा घाटों पर भी निगाह रखी जा रही है.
कलेक्टर ने बताई ये बात
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घाटों पर जल स्तर को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक घाटों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा होमगार्ड की टीम भी बोट के जरिए नदी के जल स्तर पर निगाह रख रही है.
श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने पर प्रतिबंध
शिप्रा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद श्रद्धालुओं के गहरे पानी में उतरने पर भी रोक लगा दी गई है. घाटों पर लगातार अनाउंसमेंट के माध्यम से श्रद्धालुओं को सचेत किया जा रहा है. बताया जाता है कि देर रात से जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था जो कि अभी भी जारी है. शिप्रा के अलावा गंभीर और चंबल नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है. देवास जिले में सामान्य से 51% अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि उज्जैन में 25% अधिक वर्षा हुई है. इसी तरह इंदौर में 10% अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके बावजूद लगातार अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)