MP News: 8 चीते छोड़े जाने के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कितने चीतों की और है जगह? वन अधिकारी ने दी ये जानकारी
Kuno National Park में 8 चीते छोड़े जाने के बाद अभी 20 से 25 चीतों को बसाने के लिए पर्याप्त जगह और संसाधन हैं. नामीबिया से विशेष विमान से लाए गए आठ चीतों को केएनपी में 17 सितंबर को छोड़ा गया.
![MP News: 8 चीते छोड़े जाने के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कितने चीतों की और है जगह? वन अधिकारी ने दी ये जानकारी MP After the release of 8 cheetahs now Kuno National Park has this much space is there says forest officer MP News: 8 चीते छोड़े जाने के बाद कूनो राष्ट्रीय उद्यान में कितने चीतों की और है जगह? वन अधिकारी ने दी ये जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/998dc6cb73fbb51d876a58350c624df31663492833179282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: भारत में अफ्रीकी चीतों के नए बसेरे मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में 20 से 25 चीतों को रखने के लिए पर्याप्त जगह और उनके भोजन के लिए शिकार उपलब्ध है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नामीबिया से विशेष बी747 विमान से लाए गए आठ चीतों को केएनपी में 17 सितंबर को छोड़ा गया, जिससे यह उद्यान पूरी दुनिया में सुर्खियों में आ गया है. इन आठ चीतों में से पांच मादा और तीन नर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने 1952 में भारत में विलुप्त हुए चीतों की आबादी को फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को शनिवार सुबह केएनपी के विशेष बाड़ों में छोड़ा. पीएम मोदी ने तीन चीते छोड़े, जबकि शेष पांच चीतों को अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने छोड़ा. विशेष बाड़े को छह हिस्सों में विभाजित किया गया है. दो हिस्सों में दो-दो चीते रखे गये हैं, जबकि अन्य चार में एक-एक चीता रहेगा.
एक महीने के बाद स्वच्छंद विचरण के लिए छोड़े जाएंगे चीते
अंतर्राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुसार एक महीने की पृथक-वास अवधि खत्म होने के बाद उन्हें जंगल में स्वच्छंद विचरण के लिये आजाद किया जायेगा. चीतों की आबादी को पुनर्जीवित करने की परियोजना से जुड़े मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे एस चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना बहुत सफल होगी. उन्होंने प्रदेश के पन्ना बाघ अभयारण्य का उदाहरण देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश ने वन्यजीव संरक्षण और पशु प्रजातियों के पुनरुद्धार की कला की कला में महारत हासिल कर ली हैं. उन्होंने कहा कि 2009 में पन्ना बाघ अभयारण्य बाघ विहीन हो गया था, लेकिन बाद में इसमें सफलतापूर्वक बाघ पुनरुद्धार कार्यक्रम शुरु किया गया, जिसके परिणामस्वरुप अब यहां 65 से 70 बाघ एवं उनके शावक हैं.
12 और चीतों को लाने के प्रयास जारी
अधिकारियों ने बताया कि नामीबिया से चीते की पहली खेप मिलने के बाद भारत अब दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीतों को आयात करेगा और इसके लिए प्रयास जारी हैं. चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘केएनपी 750 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है और इसमें 20 से 25 चीतों को रखने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है. इसके अलावा, उनके भोजन के लिए वहां प्रर्याप्त मात्रा में शिकार उपलब्ध हैं, जिनमें हिरण, चीतल, जंगली सूअर, नील गाय एवं चिंकारे शामिल हैं.’’
यह पूछे जाने पर कि कुछ विशेषज्ञों की राय है कि इए चीते को बसाने के लिए कम से कम 100 वर्ग किलोमीटर की जरूरत होती है, तो इस पर उन्होंने कहा कि यह दृष्टिकोण सही नहीं है. हालांकि, चौहान ने आशंका जताई कि चीते उनके लिए निर्धारित क्षेत्र से भटक सकते हैं, लेकिन मानव-पशु संघर्ष की कोई संभावना नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)