MP Agniveer Mahila Bharti Rally: एमपी में अग्निवीर महिला सेना भर्ती के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई, जानें – क्या होगा प्रॉसेस
MP Agniveer Mahila Bharti Rally Dates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की अग्निवीर महिला भर्ती का आयोजन अक्टूबर महीने की इन तारीखों पर किया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन इस डेट तक करा सकते हैं.
Madhya Pradesh Agniveer Mahila Bharti Rally To Be Conducted On These Dates: क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय (मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़) (Madhya Pradesh & Chhattisgarh) जबलपुर द्वारा अग्निवीर महिला सेना (जनरल ड्यूटी) की भर्ती रैली का आयोजन 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जबलपुर (Jabalpur) में किया जा रहा है. इसमें मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य की महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरम 7 सितंबर की शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. इच्छुक उम्मीदवार सेना की अधिकृत बेवसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.
महिलाओं के लिए सेना में सेवा देने का मौका -
भारतीय सेना में सेवा देने का सपना देख रही महिला अभ्यार्थियों के लिए इंडियन आर्मी द्वारा महिला अग्निवीर पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इंडियन आर्मी महिला अग्निवीर भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विभाग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से पेश कर सकते हैं.
10वीं पास होना जरूरी -
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. कैंडिडेट के 10वीं की परीक्षा में कम से कम 45 प्रतिशत और हर सब्जेक्ट में 33 फीसदी नंबर होना भी जरूरी है
आयु सीमा क्या है -
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाली महिला आवेदकों की उम्र 17 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती अभियान के लिए प्रवेश पत्र 12 से 13 अक्टूबर 2022 के बीच उम्मीदवारों को उनकी ईमेल पर भेज दिया जाएगा. भर्ती अभियान से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकती हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI