MP Weather: एमपी में कोहरे की वजह से हवाई यात्री परेशान, राजा भोज एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे लेट हुईं फ्लाइट्स
MP Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 12 जनवरी तक बारिश और कोहरे के साथ तेज सर्दी का असर रहेगा.
![MP Weather: एमपी में कोहरे की वजह से हवाई यात्री परेशान, राजा भोज एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे लेट हुईं फ्लाइट्स MP Air travel disrupted due to fog Flights late by about 2-3 hours at Raja Bhoj Airport ANN MP Weather: एमपी में कोहरे की वजह से हवाई यात्री परेशान, राजा भोज एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे लेट हुईं फ्लाइट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/59e53e30180b731c15fe0bf2acb5d8611704615082057489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कोहरे का जबरदस्त असर देखा जा रहा है. यहां अब कोहरे का असर ट्रेन, बस और फ्लाइटों पर भी पड़ रहा है. राजाभोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर आने वाली फ्लाइटें निर्धारित समय से डेढ़ से ढाई घंटे देरी से पहुंची. कोहरे की वजह से इंडिगो एयरलाइंस की आगरा-मुंबई और दिल्ली से आने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ा. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई से भोपाल आने वाली फ्लाइट एक घंटा 45 मिनट लेट पहुंची.
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार मुंबई से भोपाल आने वाली इंडिगो की 6एम-5172 का निर्धारित 8.45 बजे हैं, लेकिन यह 10.30 बजे भोपाल पहुंची. इसी तरह इंडिगो की आगरा से भोपाल आने वाली 6एमए-7929 फ्लाइट का निर्धारित समय सुबह 9 बजे का है, लेकिन यह 2 घंटे 45 मिनट लेट पहुंची. इसी तरह इंडिगो की 6एम-6232 फ्लाइट तो उड़ान ही नहीं भर सकी, जबकि यह फ्लाइट सुबह 8.15 बजे भोपाल पहुंचती है.
12 जनवरी तक कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 12 जनवरी तक बारिश और कोहरे के साथ तेज सर्दी का असर रहेगा. इधर हरदा में सुबह तेज बारिश हुई, जबकि गुना-ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी रही. यहां अधिकतम पारा 15 से 17 डिग्री के बीच चल रहा है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं.
अभी बढ़ेगी और ठंड
मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. दूसरा इंडो साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. वहीं गुजरात से उत्तर प्रदेश तक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इस वजह से मध्य प्रदेश का मौसम भी बदला हुआ है. 8 जनवरी को फिर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, जो 12 जनवरी तक रहेगा. इससे कोहरा और हल्की बारिश का अनुमान है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)