UPSC Civil Service Final Result 2021 Topper: केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में उज्जैन के महानंदा नगर में रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने चौथा स्थान हासिल कर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर ऐश्वर्य वर्मा की कामयाबी पर बधाई दी है. उज्जैन से स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद ऐश्वर्य वर्मा ने दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई शहरों में पढ़ाई की. पढ़ने में मेधावी रहे ऐश्वर्य वर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू की.


उज्जैन के लाल की सफलता पर फूले नहीं समाए शिवराज


यूपीएससी के प्रति ऐश्वर्य वर्मा का लक्ष्य बिल्कुल साफ था. लक्ष्य को पार करने में परिवार के साथ दोस्तों का भी काफी सहयोग मिला. बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत ऐश्वर्य के पिता की वर्तमान में तैनाती उत्तराखंड में है. यूपीएससी का परिणाम सामने आने के साथ ही धार्मिक नगरी उज्जैन भी चर्चा में आ गई. पिछले कई दशक में पहला मौका है जब उज्जैन का कोई छात्र यूपीएससी परीक्षा के टॉप टेन में आया हो. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐश्वर्य वर्मा को बधाई दी है.



MP News : मध्य प्रदेश के 21 हजार 77 स्कूलों में हैं एक-एक शिक्षक, इतने शिक्षकों की है जरूरत


कोरोना काल में भी एश्वर्य वर्मा का UPSC रहा फोकस 


कोरोना काल में जहां एक तरफ देश भर के लोग लॉकडाउन लगने और खुलने की चर्चा में लगे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्य वर्मा यूपीएससी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे. आखिरकार  उनकी मेहनत रंग लाई. ऐश्वर्य वर्मा यूपीएससी की परीक्षा में टॉपर बने. उज्जैन में पदस्थ डीएसपी सोनू परमार को भी यूपीएससी में सफलता मिली है. सोनू की सफलता का समाचार मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. सोनू परमार ने 3 साल पहले एमपीपीएससी की परीक्षा क्लियर की थी. वन सेवा में पदस्थ रहने के बाद अब सोनू को यूपीएससी में सफलता हासिल हुई है.


Monkeypox Guidelines : मंकीपॉक्स के खतरे को देखते हुए MP सरकार ने जारी की एडवाइजरी, इस तरह पहचान सकते हैं