MP News: कांग्रेस नेता का आरोप- IND vs SA मैच में हुई टिकटों की कालाबाजारी, तीन लोगों ने किया असली 'खेल'
Indore News: इंदौर में एमपीसीए में टेंडर घोटाले के साथ टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने गंभीर आरोप लगाए.
MP Cricket Association: इंदौर (Indore) में एमपीसीए में टेंडर घोटाले के साथ टिकटों की कालाबाजारी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव (Rakesh Singh Yadav) ने गंभीर आरोप लगाए है. कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने एक प्रेस वार्ता कर इंदौर के एमपीसीए क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचों के जरिये करोड़ों का टिकट की कालाबाजारी का आरोप लगाया. उन्होंने एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित और एमपीसीए के सदस्य प्रसून करमड़ीकर पर षड्यंत्र रचकर प्रदेश की क्रिकेट प्रेमी जनता से करोड़ों रुपये टिकट कालाबाजारी करने के आरोप लगाये.
कांग्रेस नेता ने कालाबाजारी का आरोप लगाया
कांग्रेस नेता का आरोप है कि विश्वसनीय एमपीसीए के सूत्रों अनुसार 4 अक्टूबर को आयोजित भारत और दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच में टिकटों की कालाबाजारी का असली खेल तीन व्यक्तियों ने मिलकर खेला. टिकटों की कालाबाजारी का मुख्य सरगना एमपीसीए का सीईओ रोहित पंडित और एमपीसीए सदस्य प्रसून करमड़ीकर हैं. www.insider.in वेबसाइट का एक कमर्शियल अधिकारी दिनांक 21 सितंबर को रात 9.30 बजे से सुबह 6.30 बजे तक तीन लेपटॉप के साथ सारी रात एमपीसीए के ऑफिस में आनलाइन टिकटों को लगभग 8 व्यक्तियों की फर्म से पैसा ट्रांसफर पेटीएम इंनसाइडर की वेबसाइट के माध्यम से किया.
राकेश सिंह यादव ने आरोप गया कि 21 सितंबर की रात 12.45 बजे पांच-पांच मिनट के अंतराल से किया गया. वहीं रात को ही सारे टिकट ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया पूर्ण की गई. रात को 3.30 बजे से सुबह 5 बजे के मध्य 19 हजार 7 सौ टिकट ऑनलाइन बुक किया गया. उसके बाद टिकटों का आन पेमेंट कलेक्शन सुबह निर्धारित स्थान पर 7.30 बजे प्राप्त भी कर लिया गया.
सीसीटीवी फेटेज से सारी डिटेल मिल जाएगी
यादव का दावा है कि एमपीसीए के सीसीटीवी फुटेज से सारी डिटेल प्राप्त हो जाएगी. जबकि सूत्रों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे को स्वीच ऑफ करके 21 सितंबर की रात रखा गया था. हलांकि जांच एजेंसी को अभय प्रशाल और आईडीए के सीसीटीवी कैमरों से तीनों के फुटेज खंगालने से सारा सच सामने आ जाएगा. सारी रात तीन व्यक्तियों ने एमपीसीए के ऑफिस में बैठकर टिकट कालाबाजारियों तक पहुंचा दिया. मैच के दो दिन पहले इन आठ व्यक्तियों ने टिकट बेचने अपने दलाल पूरे मध्य प्रदेश में फैला दिए. जांच एजेंसी अगर इस मामले की तहकीकात करेगी तो मोबाइल लोकेशन से स्पष्ट हो जाएगा कि यह तीनों व्यक्ति एमपीसीए के कार्यालय में सारी रात बैठकर टिकटों की कालाबाजारी करने की योजना को मूर्तरूप दे रहे थे.
यादव ने यह भी कहा कि पुलिस एफआइआर दर्ज करके सीईओ रोहित पंडित और करमडीकर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी तो तीसरे व्यक्ति के नाम का पता भी चल जायेगा. टिकट कालाबाजारी में ऑनलाइन बुकिंग में आईडीबीआई बैंक के लगभग आठ अकाउंट का उपयोग पेमेन्ट ट्रांजेक्शंस में किया गया.
सिंधिया पर लगाया आरोपी को बचाने का आरोप
राकेश सिंह यादव ने दावा किया कि एमपीसीए का बैंक एकाउन्ट भी आईडीबीआई (IDBI) बैंक में है. मास्टर माइंड सीईओ रोहित पंडित और एमपीसीए के सदस्य प्रसून करमड़ीकर के पक्ष में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुप्पी अनेक संदेह को जन्म दे रही है. प्रदेश की जनता से टिकट कालाबाजारियों ने करोड़ों रुपये लूटे हैं लेकिन 'महाराज' मौन हैं. कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने सिंधिया पर आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि एमपीसीए का घोटाला सामने आने के बाद सिंधिया इस घोटाले के जिम्मेदार सीईओ रोहित पंडित और एमपीसीए सदस्य करमडीकर को बचाने में लग गये हैं.