Bhopal News: हिन्दी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों के विमोचन समारोह में शामिल होने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह आज यानी रविवार को राजधानी भोपाल आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए रविवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस छावनी में तब्दील रहेगी. ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी शाह की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे जबकि आईपीएस अफसर इन पुलिस जवानों को दिशा निर्देश देंगे. रविवार सुबह नौ बजे से वीआईपी मूवमेंट के चलते कई रास्तों का ट्रैफिक बदला रहेगा, जबकि कई रास्तों पर वाहनों का आवागमन ही बंद रहेगा.
गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी को लेकर शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस ने कमिश्नर ने अधिनस्थों की बैठक ली. शनिवार को ही सुरक्षा के लिए रिहर्सल किया गया. पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर शाह की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए. गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए ढाई हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इसमें 1300 पुलिस जवान राजधानी भोपाल से जबकि अन्य पुलिस जवानों को अन्य जिलों से बुलाया गया है.
चौपर से पहुंचेंगे लाल परेड ग्राउंड
जानकारी के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह रविवार की सुबह 11.50 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे. यहां से चौपर से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां दोपहर 12 से एक बजे तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वह यहीं लंच करेंगे. लंच करने के बाद चौपर से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे, जबकि दो बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे.
रॉयल मार्केट की ओर से नहीं आ सकेंगी लाल बसें
गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक प्लान में परिवर्तन किया गया है. राजधानी भोपाल में चलने वाली लोकल लाल बसें लालघाटी से आगे रॉयल मार्केट की ओर नहीं आ सकेंगी. होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाडा, सागर, पन्ना, छतरपुर आदि स्थानों की ओर से इंदौर, ग्वालियर, गुना, की ओर से जाने वाली याऋी बसें बायपास मार्ग का उपयोग कर सकेंगी. किसी को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने हेल्प लाईन नंबर 0755.2677340, 2443850 जारी किया है.
यह भी पढ़ें: