MP and Rajasthan Weather-Pollution Report Today: देश के कई राज्यों में शीत लहर की शुरुआत हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में भी इसका असर देखा जा रहा है. प्रदेश में भले ही शीतलहर ने दस्तक नहीं दी है लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा भी पूरी तरह छा जाएगा और इसके साथ-साथ ठंड में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी. फिलहाल उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवाओं ने भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो दिन तक बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार उमरिया में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम...


भोपाल- आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और छुंध छाई हुई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 है.


इंदौर- आज मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने संभावना है. सुबह में कोहरा और छुंध छाई हुई है लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब 139 है.


जबलपुर- आज मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और छुंध छाई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 118 है.


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: चीनी मांझे से उड़ाई पतंग तो जाना पड़ सकता है जेल, जानिए उज्जैन में अधिकारियों ने क्या आदेश दिया


दूसरी तरफ राजस्थान में शीत लहर चलने लगी है. इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार से राजस्थान में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की थी. शीतलहर को देखते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. अलवर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ जिलों में तीव्र शीतलहर चल रही है तो जैसलमेर, श्रीगंगानगर और नागौर जिले में शीतलहर सामान्य स्थिति में है. इस बीच राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है. हनुमानगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


राजस्थान के बड़े शहरों में आज ऐसा रहेगा मौसम


जयपुर- आज मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 119 है.


जोधपुर- आज मैक्सिमम तापमान 22 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 है.


उदयपुर- आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, इस मांग को पूरा करने जा रही है गहलोत सरकार