एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Anganwadi Smartphone: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, सीहोर में 25 जनवरी को मिलेंगे स्मार्टफोन
सीहोर में 25 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे. इन मोबाइल फोन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना कई काम करेंगी. इस पर लेखा-जोखा और आंगनबाड़ी से जुड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा.
MP Anganwadi Smartphone: मध्य प्रदेश सरकार आंगनबाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में 25 जनवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे. इन मोबाइल फोन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना कई काम करेंगी. अब लेखा-जोखा और आंगनबाड़ी से जुड़ा रिकॉर्ड स्मार्टफोन पर दर्ज किया जाएगा. पोषण आहार अभियान के तहत मध्य प्रदेश सरकार 52 जिले की हर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक स्मार्टफोन देगी.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में 25 जनवरी को एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल रूप से जुड़कर करीब 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सांकेतिक रूप से मोबाइल बाटेंगे. महिला बाल विकास अधिकारी प्रफुल्ल खत्री ने बताया कि कार्यकर्ताओं को हाईटेक रूप से समृद्ध बनाने के लिए स्मार्टफोन दिए जाएंगे. जिसमें विभाग के ऐप इंस्टॉल रहेंगे. फोन पर सिर्फ विभागीय काम ही किया जा सकता है.
18 फरवरी तक भेजे जाएंगे मोबाइल
उन्होंने बताया कि बच्चों के एंटी पोषण अभियान संबंधी जानकारी के अलावा बच्चों की पूरी जानकारी के साथ-साथ वजन और एमपीआर की जानकारी भी मोबाइल पर ही दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. मोबाइल के माध्यम से आंगनबाड़ी तकनीकी रूप से सशक्त होगी और उनका काम भी आसान हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश की 76 हजार 263 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 18 फरवरी 2022 तक सरकारी मोबाइल भेजे जाएंगे.
ये है स्मार्टफोन देने का उद्देश्य
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्मार्टफोन देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति, ऊंचाई, वजन और वास्तविक समय की निगरानी की गणना करना है. महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायक के बीच स्मार्टफोन वितरित करने के लिए बजट की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion