Anganwadi Workers Sit on 6 Day Strike in Singrauli: मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 दिन की तालाबदी हड़ताल पर चली गईं हैं. मंगलवार को सिंगरौली कलेक्टर कार्यालय के बाहर 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर सरकार को आड़े हाथों लिया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से मानदेय बढ़ाने के लिए संघर्ष करती आ रही हैं. सरकार की तरफ से सुनवाई नहीं हो रही है. नाराज कार्यकर्ताओं ने सोमवार से 6 दिवसीय तालाबंदी हड़ताल करने का निर्णय लिया.


आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की छह दिवसीय हड़ताल


आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 11 सूत्रीय मांगों की लंबे समय से गुहार लगा रही थीं, लेकिन सरकार की तरफ से सुनवाई नहीं होने के कारण मजबूरी में हड़ताल पर जाने का फैसला लेना पड़ा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि 6 दिन में मांगों को नहीं मानने पर आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने को मजबूर हो जाएंगी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका प्रतिमाह मानदेय 10 हजार है. महंगाई के दौर में कम मानदेय से घर चलाना दुश्वार हो रहा है. बच्चों की भी शिक्षा का इंतजाम नहीं हो पा रहा है.


विधानसभा चुनाव में सरकार को पड़ेगा बहुत भारी


ऐसे में सरकार से अपील है कि कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाए. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. संगठन की सदस्य रेशमा सिंह चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ लंबे समय से शासकीय कर्मचारी घोषित कर सभी सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रही हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. हमारी मांग है कि सरकार की तरफ से घोषित 1500 रुपए एरियर्स के साथ भुगतान किया जाए, राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से समन्वय कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया के नियमों में संशोधन किया जाए. 


Madhya Pradesh: संविदा बिजली कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, सिंगरौली के कई गांवों में 'अंधेरा'