Sehore Anganwadi Workers Protest: शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की जानकारी से लेकर पौष्टिक आहार का वितरण करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर ही है. लेकिन उन्हें उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. इससे नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल शुरू कर दी है. सीहोर में हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.


क्या हैं मांग?


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित बनाने की मांग को लेकर कार्यकर्ताएं अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका कल्याण समिति संघ की जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक गांव और वार्ड में सरकार की प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रही हैं. समूचे प्रशासन को प्रत्येक विषय पर जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ही दी जाती है. सरकार की सभी योजनाओं को लागू कराने में और संचालित करने में आंगनबाड़ी कर्मियां की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, लेकिन इस काम के एवज में आंगनबाड़ी कर्मियों को दिये जा रहे मानदेय की राशि अत्यधिक कम है.


Gwalior News: ग्वालियर में रेप के आरोपी का अवैध मकान बुलडोजर से जमींदोज, विरोध में उतरे परिजन


मांगों के निराकरण की मांग


भारत सरकार ने अक्टूबर 2018 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाया था. जिसका आज तक एरियर्स सहित भुगतान नहीं किया गया. इसका शीघ्र भुगतान हो. सभी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को नियमित किया जाए. राज्य शासन कर्मचारी घोषित किया जाए. सेवानिवृत्त होने पर कार्यकर्ताओं को 5 लाख और सहायिकाओं को 3 लाख रुपए दिए जाएं. कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपए दी जाए. मिनी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदोन्नत किया जाए. भविष्य में केवल सहायिका और कार्यकर्ता की भर्ती की जाए. वरीयता के आधार पर कार्यकर्ता से सुपरवाइजर, सहायिका से कार्यकर्ता के पद पर पदौन्नति दी जाए.


मोबाइल पर कार्य करने का प्रशिक्षण दिया जाए. प्रशिक्षण हिन्दी में दिया जाए. सभी कर्मचारी की भांति देय सभी सामान्य व्यक्ति का अवकाश केंद्रों में लागू किया जाए. प्रत्येक माह की 5 तारीख तक मानदेय का भुगतान हो ताकि समय से कर्मचारी की आवश्यकता और परिवार का भरण पोषण कर सकें. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. हड़ताल के कारण से आंगनवाड़ियों में कामकाज प्रभावित हो रहा है.


Coconut Water: डीजल की बढ़ती कीमतों ने नारियल पानी पर असर, गला तर करना हुआ महंगा