Asha Usha workers Memorandum: मध्य प्रदेश के इंदौर में आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सीएमएचओ कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. आशा कार्यकर्ता कविता सोलंकी ने बताया कि समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है और ना ही हमारे वेतन में वृद्धि की जा रही है. प्रदर्शन करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 6 महीने से आशा-उषा कार्यकर्ताओ को वेतन नहीं दिया गया हैं. 


प्रदर्शन करने वाली कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्विट कॉल के लिए दी जाने वाली राशि का भी आधे से कम में भुगतान किया जा रहा है. इसलिए हमारी मांग है की हमारे वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाए और हमारी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाए. यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो प्रदेश भर की आशा-उषा कार्यकर्ता उग्र प्रदर्शन करेंगी. वहीं सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप गोयल ने बताया कि आशा उषा कार्यकर्ता बहनों के द्वारा उनकी समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन दिया गया है. उन्हें हो रही समस्याओं को लेकर हम उच्च अधिकारियों से चर्चा करेंगे और यदि यहां से तकनीकी तौर पर कोई समस्या है तो उसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी तक उनके ज्ञापन को भेजा जाएगा.


कोरोना के दौरान की थी देश सेवा


बता दें कि देश भर में कोरोना महामारी का दौर कोई भुला नहीं है. महामारी के दौरान जब सभी अपने ओर अपने परिवार की सलामती के लिए घरों में बंद थे उसी दौरान तमाम शासकीय कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा और देश सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आशा उषा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की थी. 


Indore News: स्कूलों में बेटियों को दी जा रही आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट सिख रहीं सैकड़ों छात्राएं


यह नियुक्ति इसलिए की गई थी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा चलाई जा रहीं स्वास्थ, शिक्षा सहित रोजगार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके. जिनका निर्वाह आशा उषा कार्यकर्ता बहनों द्वारा बखूबी किया जा रहा है. हालांकि आज उनकी परेशानियों के समय सरकार उनसे मुंह मोड़ती हुई नजर आ रही है. 


MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व रणजी कप्तान अशोक जगदाले का निधन, CM शिवराज ने जताया शोक