Mohan Yadav Cabinet News: मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार में 5 महिलाओं को मंत्री पद दिया गया है. कैबिनेट में महिलाओं की हिस्सेदारी 16 फीसदी है. सत्ता में वापसी में लाडली बहनों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. इस बार के चुनाव में बीजेपी की ओर से 21 महिला विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंची हैं. 


यहां बताते चलें कि नई सरकार में सीएम डॉ मोहन यादव सहित 31 मंत्री हैं. इसमें 5 महिलाओं को मंत्री बनाया गया. इनमें से दो कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार और दो को राज्यमंत्री बनाया है. पूरी कैबिनेट में महिलाओं की हिस्सेदारी 16 फीसदी है. आदिवासी चेहरा संपतिया उइके और निर्मला भूरिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. इसी तरह ओबीसी चेहरा कृष्णा गौर को स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री बनाया गया है. एससी वर्ग की प्रतिमा बागरी और एसटी वर्ग की राधा सिंह को राज्यमंत्री बनाया गया है. 


कुल 27 महिलाएं चुनाव जीतकर विधायक बनी
इस बार के मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों पार्टियों यानी बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से कुल 57 महिलाएं मैदान में थी. इनमें से 27 महिलाएं चुनाव जीतकर विधायक बनी हैं. अबकी बार 230 विधानसभा सीटों में महिलाओं की भागीदारी मात्र 11.73 प्रतिशत है. बीजेपी की 28 महिला प्रत्याशियों में 21 ने जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की 29 महिला उम्मीदवारों ने मात्र 6 सीट पर जीत हासिल की है. बीजेपी ने 21 में से 5 महिलाओं को मंत्री पद दिया है.


इसे माना जा रहा है गेम चेंजर 
मध्य प्रदेश की एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना का लाभ दिया जा रहा है, जो कुल महिला मतदाताओं के हिसाब से 50% के आसपास है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना में महिलाओं को 1250 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जा रही है. इस योजना को विधानसभा चुनाव के लिए गेम चेंजर माना गया है जिसके कारण बीजेपी ने एक बार फिर सत्ता में वापसी कर ली.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Cabinet: पहली बार MLA बने और मिल गया मंत्री पद, इन 7 विधायकों को इस वजह से मिली कैबिनेट में जगह