दो सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटे CM मोहन यादव, आज पहुंचे बुधनी, कल जायेंगे विजयपुर
MP By Election 2024: मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संभाल ली है. 89 दिन में कल चौथी बार मुख्यमंत्री विजयपुर दौरे पर जाने वाले हैं.
![दो सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटे CM मोहन यादव, आज पहुंचे बुधनी, कल जायेंगे विजयपुर MP Assembly By Election 2024 CM Mohan Yadav active for Budhni Vijaypur By Election BJP Congress ANN दो सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटे CM मोहन यादव, आज पहुंचे बुधनी, कल जायेंगे विजयपुर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/15f202b9725ad8cfc5d824a8949dc3001728382656411211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश में विधानसभा की दो सीटें खाली हैं. उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संभाली है. उन्होंने विजयपुर और बुधनी का दौरा शुरू कर दिया है. आज (मंगलवार) बुधनी पहुंचे मुख्यमंत्री हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे. बुधनी विधानसभा के भैरुंदा में ग्राम विकास सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, जिला प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान शामिल हुए.
कल बुधवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव विजयपुर क्षेत्र का दौरा करेंगे. विजयपुर के वीरपुर में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरुकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन मंडी प्रांगण में होगा. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, एसपी वीरेंद्र जैन ने मंडी परिसर स्थित सभास्थल का निरीक्षण किया. बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 89 दिन में चौथी बार विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं.
दो सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री मोहन यादव
उन्होंने सबसे पहले 13 जुलाई को वन मंत्री रामनिवास रावत की तरफ से आयोजित भागवत कथा में शिरकत की थी. दूसरी बार 10 अगस्त को लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री विजयपुर पहुंचे. 22 अगस्त को कराहल तहसील मुख्यालय पर तेंदू पत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिरकत की. अब चौथी बार 9 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव आ रहे हैं. बता दें कि विजयपुर से छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का दामन थाम लिया था. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से बुधनी विधानसभा सीट खाली हुई थी.
ये भी पढ़ें-
बेटी बचाओ अभियान को लेकर एमपी कांग्रेस का कैंडल मार्च, जीतू पटवारी ने महिला सुरक्षा पर उठाए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)