MP की हाईप्रोफाइल सीट हुई बुधनी, जीत का परचम लहराने के लिए कांग्रेस को कितने वोटों की जरूरत?
MP Election 2024: मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर होगी. प्रदेश की नजर बुधनी विधानसभा सीट पर है. कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगे.
MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब 9 दिन रह गए हैं. दोनों सीटों पर जीत के लिए प्रत्याशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.
विजयपुर सीट पर जीत का परचम फहराने के लिए वन मंत्री ने ताकत झोंक दी है. बुधनी विधानसभा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह क्षेत्र हैं. बता दें कि बुधनी उपचुनाव जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को एक लाख वोटों की चुनौती है.
विधानसभा चुनाव में बुधनी सीट से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की ओर से प्रत्याशी थे. कांग्रेस ने फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया था. चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को 1 लाख 64 हजार 951 वोट मिले. विक्रम मस्ताल ने 59 हजार 977 मत प्राप्त किया. शिवराज सिंह चौहान ने मुकाबला 1 लाख 4 हजार 974 वोटों से जीत लिया. अब कांग्रेस को बुधनी में जीत के लिए 1 लाख 4 हजार 974 वोटों को कवर करना होगा.
13 नवंबर को होगा मतदान
प्रशासन ने बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 2,76,397 मतदाता है. 1,43,111 पुरुष मतदाता और 1,33,280 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 6 अन्य मतदाता और 194 सर्विस मतदाता हैं. बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मतदान के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे.
अब दिग्गज संभालेंगे मोर्चा
बुधनी विधानसभा प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट बन गयी है. शिवराज सिंह चौहान की वजह से बुधनी सीट पर प्रदेश की नजर है. दोनों प्रमुख दलों के दिग्गज जनप्रतिनिधि मैदान संभालेंगे. 5 नवंबर को कांग्रेस की बड़ी सभा होने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-
मध्य प्रदेश: सर्दी में इजाफा, 20 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा, पचमढ़ी-अमरकंटक की रातें सबसे ठंडी