MP Assembly Bypoll 2024: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. दोनों पार्टियों की जीत के अपने अपने दावे हैं. कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 9 महीने का कार्यकाल पूरा कर लिया है.


इस दौरान सरकार ने घोषणा पत्र में किये वादे पूरे नहीं किए. मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी सरकार के प्रति लोगों में नाराजगी है. इसलिए सीहोर और श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जनता जितायेगी. कांग्रेस के वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.


बीजेपी नेता सचिन सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है. कांग्रेस के दावे का सच्चाई से दूर दूर तक वास्ता नहीं है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की परंपरागत सीट पर भी इस बार कमल खिलेगा. उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका देने जा रही है. सचिन सक्सेना ने कहा कि बुधनी की विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा खोखला है. बता दें कि सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान कराया जायेगा.


बीजेपी और कांग्रेस की जीत के अपने अपने दावे


मतदान के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत की दावेदारी कर रही हैं. हालांकि नतीजों की घोषणा के बाद पता चलेगा कि जनता जीत का सेहरा किसके सिर पर बांधती है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया था.


इसी प्रकार कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने इस्तीफा देकर विजयपुर की विधानसभा सीट को खाली कर दिया था. बुधनी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस की नजर बीजेपी का किला भेदने पर है. जीत के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ विजयपुर सीट पर भी बीजेपी कांग्रेस छोड़कर आए रामनिवास रावत को मैदान में उतारेगी. हालांकि बीजेपी का औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. 


ये भी पढ़ें-


MP Bypoll: मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ और राहुल गांधी की मुलाकात, क्या हुई बात?