MP Politics: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही बीजेपी में भगदड़ का माहौल देखने में आ रहा है. लगभग हर दिन ही कोई न कोई बीजेपी नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहा है. आज भी सागर, निवाड़ी और शिवपुरी के बीजेपी नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. आज सुबह से ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा सा लगा हुआ है. 


बता दें कि अब से 6 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा 39 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. खास बात यह है कि यह 39 सीटें वह है जहां बीजेपी 2018 का चुनाव हार गई थी, या इससे पहले भी कई बार इन सीटों पर चुनाव हार चुकी है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा के पीछे बीजेपी की रणनीति है कि इससे बीजेपी प्रत्याशियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करने का अधिक मौका मिल जाएगा, लेकिन इधर बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से पार्टी में विद्रोह जैसा माहौल भी बना हुआ है. आए दिन किसी न किसी विधानसभा सीट के बीजेपी नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. बीते 3 दिन में आधा दर्जन नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं.


आज इन्होंने ली कांग्रेस की सदस्यता
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज सुबह से ही बीजेपी नेताओं का जमावड़ा है. आज सागर, निवाड़ी और शिवपुरी जिले के तीन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इन नेताओं ने शिवपुरी जिले से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू, निवाड़ी से जिला पंचायत सदस्य रोशनी यादव और राहतगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा ने आज समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली है, इन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सदस्य ग्रहण कराई है. 


यह भी जता चुके विरोध
बीजेपी द्वारा घोषित किए गए 39 प्रत्याशियों के नामों पर कई विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. एक दिन पहले ही सोनकच्छ से पूर्व विधायक राजेन्द्र वर्मा के समर्थकों ने राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है तो वहीं चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा व उनके समर्थक भी खासे नाराज है. पूर्व विधायक ममता मीणा ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की है. पूर्व विधायक ममता मीणा के बेटे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चाचौड़ा में ममता नहीं तो बीजेपी नहीं. 


सिंधिया समर्थक समंदर पटेल भी कर चुके कांग्रेस ज्वाइन
राऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक समंदर पटेल ने भी बीते दिनों बीजेपी को छोड़ कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. समंदर पटेल सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ राजधानी भोपाल पहुंचे और कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.कांग्रेस में वापसी पर समंदर पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है. टिकट से लेकर संगठन के पदों की लग रही बीजेपी में बोली लगाई जा रही है.


ये भी पढ़ें: MP Elections: दिग्विजय सिंह की शिवराज सरकार को चेतावनी, 'हमारी सरकार बनने पर इन 7 भर्तियों की होगी जांच, दोषी जाएंगे जेल'