MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चुनावी हिंसा के दौरान कांग्रेस पार्षद की हत्या के मामले में राजनीति और तेज होती जा रही है. पुलिस ने अब राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक विक्रम सिंह (Vikram Singh) उर्फ नाती राजा के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है. इसके पहले कांग्रेस पार्षद की हत्या के आरोप में बीजेपी कैंडिडेट अरविंद पटेरिया (Arvind Pateriya) के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. इस मामले में अरविंद पटेरिया की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तकरीबन 24 घंटे तक खजुराहो में आंदोलन भी किया था.
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की शिकायत पर विधायक विक्रम सिंह उर्फ नाती राजा सहित 12 लोगों पर धारा 307, 341, 147, 149, 294, 506 और 427 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी कैंडिडेट अरविंद पटेरिया के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज सोमवार (20 नवंबर) को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को ज्ञापन भी सौंपा था.
कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग
वहीं, बीजेपी के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की है. इसमें राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह,कांग्रेस के राजनगर विधानसभा प्रत्याशी विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार आलोक चतुर्वेदी उर्फ पञ्जन भैया, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नीरज दीक्षित, बड़ामलहरा क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी रामसिया भारती, चंदला विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी हरप्रसाद अनुरागी और बिजावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव के खिलाफ नामजद शिकायत की गई है.
वीडी शर्मा ने लगाये कांग्रेस पर गंभीर आरोप
इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) इस संबंध में छतरपुर कलेक्टर और एसपी से मिलकर ज्ञापन दिया.उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक नातीराजा ने अपने ही ड्राइवर की बलि दी है. वीडी शर्मा ने कहा कि तड़के 3-4 बजे की घटना की जानकारी पुलिस को 6 बजे दी गई और कहा गया कि इसकी हत्या हो गई. वीडी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए नातीराजा एक मुस्लिम भाई की हत्या कर दी और हत्या के बाद ये आरोप लगाया जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सकते और बूथों पर कब्जा करने का भी काम नातीराजा ने किया. इस मामले की हमने पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है और मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए कि उनकी मौत कैसे हुई है और प्रशासन ने कार्रवाई क्यों नहीं की.
वीडी शर्मा का दिग्विजय सिंह पर हमला
वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने यहां आकर वातावरण को खराब करने का काम किया है. धमकियां देने का काम किया है. दिग्विजय सिंह और यहां के कांग्रेस विधायक और दूसरे लोगों ने आचार संहिता में कानून तोड़कर धरना कैसे दिया? प्रशासन ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गिरफ्तारी क्यों नहीं की, एफआईआर क्यों नहीं हुई? प्रशासन की इस बायस्ड कार्रवाई के खिलाफ हमने डीजीपी को भी कहा है. इलेक्शन कमीशन से भी शिकायत की है.
यहां बताते चले कि खजुराहो के कांग्रेस पार्षद सलमान हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.इस मामले में खजुराहो में कांग्रेस के दिग्गज और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने के सामने टेंट धरने पर बैठे गए थे. पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.घटना के 60 घंटे बाद रविवार को सलमान का शव शाम 5 बजे दफनाया जा सका.
ये भी पढ़ें: WATCH: ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के पास से छात्रा का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल