MP Assembly Election 2023: राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी के नेताओं के संग बैठक करने के बाद अब अमित शाह (AMIT Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) मध्य प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के संग बैठक कर रहे हैं. नड्डा के आवास पर मध्य प्रदेश चुनावों के लिए बची हुई विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्य के चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित कोर ग्रुप के कई नेता बैठक में मौजूद हैं.


एमपी से पहले राजस्थान में हुई थी बैठक


इससे पहले अमित शाह और जेपी नड्डा ने राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं संग मैराथन बैठक कर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट और राजस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से विरोध जताने पर भी चर्चा की. आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर और राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होना है. मतगणना 3 दिसंबर को होगी.  


भाजपा ने राजस्थान के लिए अपनी पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी किया था, जिसमें 41 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. मध्य प्रदेश के लिए पार्टी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है. इन चारों लिस्ट को मिला कर पार्टी अब तक 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.


कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सीएम शिवराज का बयान


गौरतलब है कि आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के इस वचन पत्र पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा. लेकिन सच तो यह है कि भाजपा के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे. जनता इन्हें जवाब देगी. भाजपा फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी, क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं. भाजपा सरकार ने विकास किया है, आगे भी विकास करेगी.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 22 लाख नए मतदाताओं के लिए कमलनाथ ने खोला घोषणाओं का पिटारा, जानें वचन पत्र क्या है खास?