MP Elections 2023: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक, CM शिवराज होंगे शामिल
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले पार्टियों ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. पार्टियों ने बूथ स्तर पर कार्य़कर्ताओं को एक्टिव कर दिया है.
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की तरफ से रैलियों का दौर शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेरा डाल रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में बड़ी बैठक का करने का फैसला किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम बैठक बुलाई है. यह बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई है. खबर है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बैठक में और कौन-कौन शामिल हो रहे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने झोंकी ताकत
बता दें कि इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अपने सरकार के कामकाज गिना रहे हैं जिनमें लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के अभियान को मजबूती देने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रचार मैदान में उतर गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस का अभियान तेज कर दिया है. ये उन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं जहां बीजेपी के हाथों 2018 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- MP News: बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले कैलाश विजवर्गीय- 'जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान...'