MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही महीने बचे हैं. वहीं चुनाव से पहले हर वर्ग तक पहुंचने और हर वर्ग को साधने के लिए न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्रीय मंत्री भी मैदान पर उतरे हुए हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी (Narendra Modi) के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज इंदौर (Indore) पहुंचने वाले हैं. अमित शाह इंदौर से मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे और विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदौर संभाग और बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.


मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में इंदौर संभाग के नौ जिलों के 186 मंडल अध्यक्ष, 10311 बूथ अध्यक्ष सहित करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. संभाग के जिलों से 15 हजार कार्यकर्ता पहुंचेंगे, जबकि जिले की नौ विधानसभा से 35 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर मंच के साथ कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए तीन विशाल वाटर और सन प्रूफ डोम बनाए जा रहे हैं. इन डोम में 35 हजार लोग आसानी से बैठ पाएंगे. मैदान में एक मुख्य डोम बन रहा है, जिसके आस-पास दो अन्य डोम बनाए जा रहे हैं. 


मालवा-निमाड़ पर विशेष फोकस


सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव भी जाएंगे. इसी के साथ शाह का नाम जानापाव जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री के रूप में दर्ज हो जाएगा. इससे पहले कभी कोई गृहमंत्री जानापाव नहीं आया है. इंदौर में बूथ कार्यकर्ता सम्मलेन के जरिए शाह मालवा-निमाड़ की 66 विधानसभा सीटों को साधेंगे. इस क्षेत्र में ही प्रदेश की सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हैं.साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को मालवा-निमाड़ क्षेत्र में करारी शिकस्त मिली थी, जो सत्ता गंवाने का एक बड़ी वजह बनी थी. 2018 चुनाव में इस क्षेत्र की 66 सीटों में से महज 29 सीटें ही BJP की झोली में आई थीं. 


जानें अमित शाह का पूरा कार्यक्रम


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
दोपहर 2 बजे जानापाव में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन एवं पूजन करेंगे.
दोपहर 3 बजे मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के पास आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
शाम 5 बजे होटल मैरियट में संभागीय कोर कमेटी बैठक को संबोधित करेंगे.
रात 8.15 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली रवाना होंगे.



Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव हुए तो MP में बीजेपी को कितने % मिलेगा वोट, कांग्रेस को क्‍या फिर लगेगा झटका, CNX सर्वे में हुआ खुलासा