MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मंगलवार (14 नवंबर) को एक बार फिर मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं. मतदान से तीन दिन पहले अमित शाह मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) शहर की साल 2018 में हारी तीन सीटों पश्चिम, उत्तर मध्य और पूर्व पर मंगलवार को रोड शो करेंगे. दरअसल, जबलपुर पश्चिम सीट से बीजेपी के चार बार के सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) की इज्जत दांव पर लगी है, जिनके लिए अमित शाह जमकर जोर लगा रहे हैं.


बाकी दो सीटों पर बीजेपी के दो पूर्व मंत्री पिछला चुनाव हारे थे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने इन तीनों सीटों को जीतने के लिए खास रणनीति बनाई है, जिसके तहत चुनाव के अंतिम दौर में वो रोड शो करने जबलपुर पहुंच रहे हैं. बीजेपी की ओर से बताया गया है कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे जबलपुर डुमना विमानतल पर आगमन होगा. गृहमंत्री शाह डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा बड्डा दादा ग्राउंड मेडिकल कॉलेज के पीछे पहुंचेंगे.


राकेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
यहां पर अमित शाह शाम पांच बजे जबलपुर पश्चिम विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री शाह सड़क मार्ग से मालवीय चौक पहुंचेंगे, जहां से वो शाम पांच बजकर 45 मिनट पर जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अभिलाष पांडे के समर्थन में रोड शो करते हुए बड़ी खेरमाई पहुंचेंगे. अंत में वो जबलपुर पूर्व विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर के समर्थन में भानतलैया, घमापुर से शीतलामाई तक रोड शो करते हुए पार्टी के समर्थन में आशीर्वाद मांगेंगे.


अमित शाह ने जबलपुर की तीन कठिन सीटों का लिया जिम्मा
इसके बाद गृहमंत्री  शाह शाम सवा सात बजे डुमना विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर की इन तीन कठिन विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीताने की जिम्मेदारी ली है. इसके पहले अमित शाह ने इसी महीने जबलपुर और रीवा संभाग की मैराथन बैठक के दौरान भी जीत का मंत्र दिया था. जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट पर साल 2018 में कांग्रेस के तरुण भनोट को 18,683 मतों से जीत मिली थी, जबकि बीजेपी के हरेंद्र जीत सिंह बब्बू 63,676 वोट हासिल करते हुए दूसरी बार तरुण भनोट से पराजित हुए थे.


इसी तरह जबलपुर पूर्व (अजा) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखन घनघोरिया कुल 90,206 वोट हासिल करते हुए विजयी हुए थे. यहां बीजेपी के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर 55,070 वोट लेते हुए कांग्रेस उम्मीदवार से 35,136 वोट के अंतर से हार गए थे. जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक शरद जैन को कांग्रेस के विनय सक्सेना ने बेहद कड़े मुकाबले में 594 मतों के अंतर से हरा दिया था. विनय सक्सेना को 50 हजार 45 वोट मिले थे, तो बीजेपी के शरद जैन को 49 हजार 467 वोट मिले.


MP Election 2023: पहले I.N.D.I.A पर प्रहार, अब जाति जनगणना को लेकर वार, अखिलेश यादव का चुन-चुन कर कांग्रेस पर हमला