MP Election 2023: 'कमलनाथ-दिग्विजय अपने बेटों को CM तो सोनिया गांधी राहुल को बनाना चाहती हैं PM,' MP में बोले अमित शाह
MP Election: अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर का निर्माण रोके रखा, लेकिन आपने केंद्र में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरी ताकत झोंक रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को जबलपुर (Jabalpur) में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये दिग्विजय-कमलनाथ की जोड़ी मध्य प्रदेश का कोई भला नहीं कर सकती है, क्योंकि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ को और दिग्विजय सिंह अपने बेटे जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. साथ ही सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाह रही हैं.
अमित शाह ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग कभी भी लोगों के विकास के लिए काम नहीं कर सकते. इन लोगों ने 10 साल में प्रदेश को बीमारू श्रेणी में ला दिया. जबिक, 2003 से आज तक 18 सालों में बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य में बदल दिया है. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम मंदिर का निर्माण रोके रखा, लेकिन आपने केंद्र में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया.
शाह ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
वहीं मऊगंज में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी के दिग्गज नेता शाह ने राज्य के ओबीसी समुदाय का आह्वान करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि किसी ने राहुल गांधी के भाषण में लिखा कि यहां ओबीसी लोगों के बारे में बोलकर उन्हें अधिक वोट मिल सकते हैं. इसलिए राहुल गांधी अपने दौरे पर ओबीसी लोगों के बारे में अनाप-शनाप बातें करते रहे हैं. हालांकि, सच्चाई यह है कि कांग्रेस पिछड़े वर्ग के खिलाफ है. उन्होंने केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान मंडल आयोग (रिपोर्ट) को लागू नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे जिन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता दी.
इसके अलावा अमित शाह ने केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की प्रमुख उपलब्धियों, अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे निर्माण और महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र भी किया. बता दें कि, राज्य में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.