Amit Shah MP Visit: कल महाकाल की शरण में पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, चुनावी माहौल के बीच निकालेंगे रोड शो
MP Election 2023 News: गृहमंत्री अमित शाह आज उज्जैन पहुचेंगे. उज्जैन में गृहमंत्री अमित शाह महाकाल के दर्शन करेंगे. साथ ही गृहमंत्री शाह यहां एक रोड शो में भी करेंंगे.
MP Assembly Election 2023: एमपी चुनाव के लिए तारीखों के एलान के बाद से ही राज्य में चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गई हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) प्रदेश में तीन दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होगी. गृहमंत्री भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior) और रीवा (Rewa) क्षेत्र के कई नेताओं के साथ बैठक कर उनसे चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. इतना ही पार्टी के सुत्रों के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह का कल (29 अक्टूबर) का पूरा दिन उज्जैन (Ujjain) में बीतेगा. उज्जैन में वो महाकाल के दर्शन करेंगे. साथ ही गृहमंत्री शाह यहां एक रोड शो में भी करेंंगे.
गृहमंत्री अमित शाह अपने तय कार्यक्रम के मुकाबिक, शनिवार (28 अक्टूबर) को सागर के खजुराहो में एक बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक के दौरान गृहमंत्री शाह 26 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करेंगे. इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह की रीवा और शहडोल क्षेत्र में चुनावी बैठक करेंगे. इसके बाद रविावर (29 अक्टूबर ) को गृहमंत्री शाह उज्जैन जाएंगे, जहां वो महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर एक रोड शो करेंंगे.
बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
बता दें बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले चुनावों को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. बता दें शुक्रवार को पार्टी ने चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी. भगवा दल की ओर से स्टार प्रचारकों की इस सूची में 40 नामों को शामिल किया गया है. इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम शिवराज समेत अन्य कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है. मध्य प्रदेश में 17 नंवबर को एक ही चरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा. इसके बाद बाकी राज्यों के साथ ही तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश के भी चुनावी नतीजों का एलान किया जाएगा.