MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला हो गया. मतदान के दौरान एमपी के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में चुनावी हिंसा देखने को मिला. चुनावी हिंसा में बीजेपी (BJP) जिला महामंत्री अमित शर्मा सहित चार कार्यकर्ता घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए ब्यावरा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह भी घायल हो गए. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से मिलने अस्पताल पहुंचे. विवाद की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और घायलों के बयान लिए.


बताया जाता है कि राजगढ़ में वोटिंग के दौरान ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के बादलपुरा गांव में बीजेपी जिला महामंत्री सहित चार कार्यकर्ताओ पर जानलेवा हमला हो गया. इस हमले में अमित शर्मा सहित चार लोगों को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए ब्यावरा अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी नारायण सिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया.






चुनावी हिंसा में बीजेपी महामंत्री भी हुए घायल


घायल जिला महामंत्री अमित शर्मा ने बताया कि इस हमले में उनके साथ कुछ कार्यकर्ताओ को भी चोट आई है. अमित शर्मा का आरोप है कि फरसे और डंडे से अज्ञात लोगों ने पूरी प्लानिंग के साथ उन पर हमला किया है. क्योकि ब्यावरा विधानसभा में कांग्रेस चुनाव हार रही है. अमित शर्मा का कहना है कि उन पर हमला करने वाले लोगों को सामने आने पर पहचान लेंगे. उन लोगो को दिख रहा था कि ब्यावरा विधानसभा में हम लोग हार रहे है. उन्होंने प्लानिंग के साथ हम पर हमला किया है.


कांग्रेस का बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप 


वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ब्यावरा में उनके प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया है. कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को भी की है. कोरोना काल में विधायक गोवर्धन दांगी के निधन के बाद साल 2020 में इस सीट पर भी उपचुनाव कराए गए थे, जिसमें कांग्रेस के रामचंद्र दांगी ने बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को हराकर चुनाव जीत लिया.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023 Voting Live: मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11 फीसदी मतदान, जानें किस जिले में कितनी हुई वोटिंग?