MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के 230 विधानसभा प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याशियों पर वोटों की जमकर बरसात हुई थी. टॉप-10 इन विधायक प्रत्याशियों को 11 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इसमें पहले नंबर पर इंदौर-3 की विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे रमेश मेंदाला थे, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टॉप-10 प्रत्याशियों की सूची में तीसरे नंबर पर थे. टॉप-10 इन विधायकों में छह बीजेपी और चार कांग्रेस के प्रत्याशी शामिल थे.
बता दें कि, एक बार फिर से विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जबकि तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे. चुनावों को जीतने के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इधर पांच साल पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में प्रदेश के टॉप-10 प्रत्याशियों ने विराट जीत हासिल की थी. इन प्रत्याशियों पर वोटों की जमकर बरसात हुई थी. टॉप-10 प्रत्याशियों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कांग्रेस से जीतू पटवारी तक शामिल रहे थे.
किसे मिले थे कितने वोट
2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले टॉप-10 विधायक प्रत्याशियों में पहले नंबर पर इंदौर-2 से रमेश मेंदोला का नाम है. बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला को इस चुनाव में 1 लाख 38 हजार 794 वोट मिले थे यानी 63.95 प्रतिशत वोट मिले थे. इसी तरह भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर को 1 लाख 25 हजार 487 (58 प्रतिशत), बुदनी से शिवराज सिंह चौहान को 1 लाख 23 हजार 492 (60.25 प्रतिशत), इंदौर-5 से बीजेपी प्रत्याशी महेन्द्र हार्डिया को 1 लाख 17 हजार 836 (48.30 प्रतिशत), इंदौर-1 से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को 1 लाख 14 हजार 555 (50.24 प्रतिशत) वोट मिले थे.
वहीं भोपाल की नरेला सीट से बीजेपी के विश्वास सारंग कोक 1 लाख 8 हजार 654 (53.24 प्रतिशत), कुक्षी से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र बघेल को 1 लाख 8 हजार 391 (65.63 प्रतिशत), राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी को 1 लाख 7 हजार 740 (49.95 प्रतिशत), हुजूर से रामेश्वर शर्मा को 1 लाख 7 हजार 288 (51.35 प्रतिशत) और भैंसदेही से कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंह सिरसाम को 1 लाख 4 हजार 592 (52.10 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए थे.