MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर में 9 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, जिसमें इंदौर-4 विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर कांग्रेस ने सिंधी कार्ड खेला है. कांग्रेस ने इस बार सिंधी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार कर 80 के दशक का इतिहास दोहराना चाहती है. उस दौरान नंदलाल माता ने इस सीट को जीत कर कांग्रेस के नाम किया था. इस बार भी इंदौर चार नंबर विधानसभा में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने राजा मंधवानी को टिकट देकर मैदान में उतारा है.
बात करें प्रदेश में सत्तासीन बीजेपी की, तो इस बार भी बीजेपी आलाकमान ने परंपरागत सीट को कायम रखते हुए कोई नया उम्मीदवार नहीं उतारा है. पार्टी ने यहां से स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ की पत्नी मालिनी गौड़ को ही टिकट दिया है. मालिनी गौड़ ही यहां से वर्तमान में विधायक हैं और वह इंदौर महापौर भी रह चुकी हैं. ये सीट पिछले तीस सालों से गौड़ परिवार के कब्जे में है. इस सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज करने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रही है, हालांकि उसे कामयाबी नहीं मिल रही है.
इंदौर-4 से क्या हैं समस्याएं?
कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी पार्टी में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं और सामाजिक गतिविधियों में भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. ये क्षेत्र सिंधी बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है और सिंधी वोटर्स पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. हालांकि क्षेत्र में विकास के कई काम होना बाकी है जो अभी नहीं हुए हैं. इस क्षेत्र में यातायात सबसे बड़ी समस्या है, जिसे अब तक हल नहीं किया जा सका है. महू नाका चौराहा से लेकर रणजीत हनुमान और अन्नपूर्णा मंदिर तक, दोनों सड़कों पर खूब जाम लगता है. इस बार दोनों ही प्रत्याशियों ने जीत कर लोगों की समस्याओं का निदान करने का वादा कर रहे हैं.
टिकट मिलते ही मंदिर पहुंचे राजा मंधवानी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी आधिकारिक तौर पर चुनावी रण की घोषणा होते ही रणजीत हनुमान बाबा के मंदिर में पहुंचे और वहां जाकर उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने अन्नपूर्णा माता मंदिर और छत्रीबाग के झूलेलाल मंदिर में भी जाकर दर्शन किए. राजा मंधवानी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले 25 सालों से समाज के साथ जुड़े रहने और सेवा कार्य करने के दम पर ही चुनाव के मैदान में हैं. इसको लेकर उन्होंने आगामी चुनाव में जीत का दावा किया है. मंधवानी ने कहा, बीजेपी जिसे अयोध्या मानती है, उसे असली अयोध्या के रूप में परिवर्तित करने का कार्य हम करेंगे.
अन्नपूर्णा माता मंदिर में पूजा करने के दौरान राजा मंधवानी के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा भी मौजूद थे. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कांग्रेस ने एक बार फिर सिंधी समाज के प्रति अपना विश्वास जताया है और इस समाज को अवसर दिया है. उन्होंने वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अब समाज के लोगों को भी कांग्रेस का साथ देना चाहिए.
बड़े-बड़े नेताओं से मालिनी गौड़ ले रही आशीर्वाद
इधर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक मालिनी गौड़ बड़े नेताओं के घर जाकर उनका आशीर्वाद ले रही हैं. इंदौर में सुमित्रा महाजन, सत्यनारायण सत्तन, विष्णु प्रसाद शुक्ला, कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेताओं के घर पहुंच कर मालिनी गौड़ ने सभी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया. मालिनी गौड़ से पहले उनके पति लक्ष्मण सिंह गौड़ तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2008 में उनकी मृत्यु के बाद बीजेपी ने मालिनी गौड़ को पार्टी के टिकट दिया और पिछले 15 सालों से वह यहां की विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: रतलाम में तेंदुए ने रेलवे कर्मचारी पर किया हमला, इलाके में फैली दहशत