MP Election: मध्य प्रदेश की राजनीति में 'कोरोना' की एंट्री, BJP-कांग्रेस के बीच अजीबोगरीब जुबानी हमलों की शुरुआत
MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सक्रियता लगातार बढ़ रही है. नेताओं के दौरे हो रहे हैं और एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला भी जारी है.
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, नेताओं के बयानों में भी तल्खी बढ़ती जा रही है. अब तो इस सियासी युद्ध में उपयोग में लाए जाने वाले हथियारों में एक नया हथियार भी शामिल हो गया है और वह है कोरोना. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सक्रियता लगातार बढ़ रही है. नेताओं के दौरे हो रहे हैं और एक दूसरे पर वार पलटवार का सिलसिला भी जारी है.
कई बार तो राजनेता एक दूसरे पर निजी तौर पर हमले करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. इन दिनों भले ही कोरोना महामारी का प्रकोप ज्यादा असर कारक न हो, मगर सियासत में जरूर कोरोना का असर दिखाने लगा है. तमाम नेता एक दूसरे को कोरोना से जोड़ रहे हैं. राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला और उन्हें कांग्रेस का 'कोरोना' बताया.
दिग्विजय ने खुद को BJP-RSS के लिए बताया 'कोरोना'
सिलावट ने कहा कि कोरोना की उत्पत्ति चीन से हुई है, इसलिए सिंह को भी चीन में ही जन्म लेना चाहिए. सिलावट ने यह बयान दिग्विजय सिंह के उस बयान के जवाब में दिया था, जिसमें सिंह ने कहा था कि महाकाल, दूसरा सिंधिया कांग्रेस में पैदा न हो. सिलावट के बयान का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने खुद को कोरोना वायरस माना और कहा कि वे आरएसएस और भाजपा के लिए कोरोना वायरस हैं.
शिवराज ने दिग्विजय को लेकर कही ये बात
दिग्विजय सिंह का बयान आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने खुद की कोरोना वायरस केस की तुलना की है, कोविड ने वायरस के रूप में जितना नुकसान पहुंचाया, उससे कई गुना नुकसान प्रदेश को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया है. कुल मिलाकर राज्य में चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी बयानों की बाढ़ सी आती जा रही है और हमले भी तेज हो रहे हैं.
'जनता के मुद्दे हुए गायब'
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है दोनों ही राजनीतिक दल गंभीर मुद्दों की बजाए, ऐसे विषयों पर ज्यादा बात कर रहे हैं जिनका जनता से कोई सरोकार नहीं है. जनता बेरोजगारी, महंगाई जैसी समस्याओं से जूझ रही है. मगर राजनीतिक दलों के बयान जनता के घाव पर मरहम लगाने की बजाय नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण है.
कांग्रेस के हाथ से फिसल गई थी सत्ता
यही कारण है कि दोनों ही दल संभलकर कदम बढ़ा रहे हैं. सियासी रणनीति पर जोर है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को 114 और भाजपा को 109 स्थानों पर जीत मिली थी. कांग्रेस सत्ता में आई मगर बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अपने साथियों के साथ की गई बगावत के चलते कांग्रेस की सरकार गिर गई और भाजपा फिर सत्ता में आ गई.
यह भी पढ़ेंः Mann Ki Baat: एमपी में 89 हजार जगहों पर लोगों ने सुनी PM मोदी की 'मन की बात', CM बोले- 'एक सामाजिक आंदोलन...'