MP Assembly Election 2023: उज्जैन की हाई प्रोफाइल दक्षिण विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया है और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आटा, दाल, चावल, घड़ी बांटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों में भाजपा की महिला पार्षद और उनके पति शामिल है.


प्रत्याशी के समर्थन में बाटे जा रहे सामान


उज्जैन में शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार चुनावी मैदान में है. वर्तमान में कांग्रेस की ओर से दक्षिण विधानसभा सीट पर प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया गया है. कांग्रेस नेता अजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि उज्जैन दक्षिण के मालनवासा इलाके में पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण द्वारा भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के समर्थन में आटा, दाल, चावल और घड़ी वितरित की जा रही थी. इस मामले में लोगों की ओर से कांग्रेस नेताओं के पास शिकायत पहुंची जिसके बाद अजीत सिंह ठाकुर निर्वाचन आयोग से शिकायत की. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच करते हुए इसे सही पाया. इसके पश्चात नागझिरी थाने में भाजपा पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है. नायब तहसीलदार अनिल मोरे की ओर से पुलिस को शिकायत की गई थी


ऑटो में राशन भरकर प्रचार पर निकली महिला पार्षद


कांग्रेस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बीजेपी की महिला पार्षद और उनके कार्यकर्ता लोडिंग ऑटो लेकर प्रचार प्रसार पर निकले उन्होंने लोगों को राशन वितरित किया और फोटो सेशन भी कराया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव का परिचय भी कार्यकर्ताओं के हाथ में नजर आया. इसके अलावा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रचार के दौरान लोगों के घर पर राशन की थैलियां पहुंचाई जा रही है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी के बागियों की कांग्रेस में बल्ले बल्ले, पांच को मिला टिकट, कई नेताओं को इंतजार