MP Assembly Election 2023: कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नफरती हिन्दू बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के इस बयान पर बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर पलटवार करते हुए कहा कि जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस के प्राण निकलते जा रहे हैं. अब कांग्रेस नए-नए शब्द गढ़ने की कोशिश कर रही है. 


रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भगवाधारी-साधु संतों को, टीका लगाने वालों को आतंकवादी, गुंडा और लड़की छेड़ने वाला कहा और श्रीमान दिग्विजय सिंह ने तो हिन्दू धर्म को धर्म ही नहीं माना. गाय को गाय माता नहीं माना. आतंकवादियों को जी कहकर संबोधित किया. उनकी इसी परम्परा को आगे रखते हुए कांग्रेस के एक और युवा नेता जीतू पटवारी जी ने एक नया शब्द और पैदा कर दिया नफरती हिन्दू. जब देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा था उस समय स्वयं कांग्रेस की गवर्नमेंट के सामने आतंकवादी धमाके कर रहे थे. बम्बई को हिला देने का काम कांग्रेस के शासनकाल में किया था उस समय देश एक स्वर में कह रहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ो. पूरा देश आपके साथ है. 


पहले शब्द गढ़ा था भगवा आतंकवाद


रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जब हमारी पुलिस, हमारी सेना आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी तब कांग्रेस एक शब्द गढ़ रही थी कि भगवा आतंकवाद. ये शब्द कांग्रेस ने गढ़कर साधु संतों और हिन्दू समाज के लिए काम करने वाले लोगों को स्तब्ध किया था. अब कांग्रेस ने एक बार फिर से नया शब्द गढ़ा है, नफरती हिन्दू. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि खरगोन में जिन्होंने दुकानें जलाई, घर जलाए जिन्होंने बहन बेटियों के साथ छेडख़ानी की, जिन्होंने मंदिर तोड़े उनको बचाने के लिए कांग्रेस ने एक स्टेटमेंट जारी कर दिया कि हमारी सरकार बनेगी तो हम इन्हें बचाएंगे. 


रामेश्वर शर्मा ने दी चेतावनी


रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हम कांग्रेसियों से कहना चाहते हैं कि जितनी मोहब्बत तुम्हारी दंगाइयों और आतंकवाद से है तो हमारी तरफ से भी कान खोलकर सुन लो कि तुम्हारी सरकार किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं बनेगी. लेकिन जो छत से पत्थर फेकेगा वह छत जरुर टूटेगी. जो बहन बेटियों से छेडख़ानी करेगा वो हाथ भी तोड़े जाएंगे और जेल में भी डाला जाएगा. राम, कृष्ण, महावीर, गुरु नानक जी की शोभायात्रा पर पथराव करेंगे उनके वही हाल होगा जो हम आतंकवादियों का करते हैं.


हिन्दुस्तान में कांग्रेस को छोड़ सभी हिन्दू नफरती


रामेश्वर शर्मा ने कहा कि एक और नया शब्द श्रीमान जीतू पटवारी जी ने दे दिया है नफरती हिन्दू. क्या हिन्दुस्ता में कांग्रेस को छोडक़र सारे हिन्दू नफरती है? क्या जो राम मंदिर निर्माण की बात करता है वो नफरती है? आखिर क्या कहना चाहते हैं. ये वही कांग्रेस है जिसने बीते चुनाव में मुसलमानों से कान में कहा कि तुम डटकर मतदान करना, नहीं तो भाजपा जीत जाएगी. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी, जीतू पटवारी जी और अली बाबा 40 चोरों से हम यही कहना चाहते हैं कि बीजेपी जब राम मंदिर का पोस्टर लगाए तो पूरी कांग्रेस को फीवर आ जाता है. चुनाव आयोग में जाकर शिकायत दर्ज करती है. आखिर कांग्रेस किसके साथ है. 


मस्जिद को शहीद बताते हैं


रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इनके महान प्रवक्ता केके मिश्रा तो बाबरी मस्जिद को शहीद कहते हैं. यदि इतनी ही बाबरी मस्जिद से मोहब्बत है तो खुलकर कहो. हम डंके की चोट पर कहते हैं कि 6 दिसंबर को रामेश्वर शर्मा कारसेवक था. मैं जीतू पटवारी से पूछना चाहता हूं कि ये नफरती हिन्दू है क्या. कांग्रेस हिंदुओं को परेशान करना चाहती है. कांग्रेस हिंदुओं के खिलाफ शब्द रच रही है कि हिन्दू नफरती है. हम नफरती नहीं हम देश के लिए भी मरेंगे और राम के लिए भी मरेंगे.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: ‘छिंदवाड़ा में पार्टी पोस्टर से राहुल गांधी गायब’, कांग्रेस पर हमलावर हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद