MP Election 2023: BJP प्रत्याशी मौसम की तबीयत खराब, बेटी की जगह पिता ने दाखिल किया पर्चा
MP Assembly Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी मौसम की तबीयत खबार होने की वजह से उनके पिता गौरी शंकर बिसेन ने नामांकन दाखिल किया है. माना जा रहा है कि ठीक होने पर वो पर्चा भर सकती हैं.
MP BJP Candidates Nomination: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन भरने शुरू कर दिए हैं. वहीं, बालाघाट से मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि बीजेपी ने उनकी बेटी मौसम टिकट दिया था. बताया जा राह है कि बेटी का स्वास्थ्य खराब होने के चलते पिता गौरी शंकर बिसेन ने पर्चा भरा है. बताया जा रहा है कि जल्द स्वस्थ होने के बाद घोषित प्रत्याशी मौसम भी पर्चा दाखिल कर सकती हैं.
बालाघाट के कद्दावर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gauri Shankar Bisen) ने गुरुवार (26 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल किया है. हालांकि, पार्टी ने बालाघाट सीट पर उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया है. इसको लेकर बालाघाट से लेकर भोपाल तक तमाम कयास भी लगाए जा रहे हैं. बिसेन ने इसकी अलग ही वजह ही बताई है.
दरअसल, बालाघाट विधानसभा से बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने गुरुवार को अचानक से अपना नामांकन भर दिया. पार्टी ने यहां से गौरीशंकर बिसेन की मांग पर उनकी बेटी मौसम बिसेन को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बिसेन ने कहा कि बेटी की तबीयत खराब है. आगे कोई परेशानी न हो, इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से फॉर्म भरा है. बेटी की तबीयत ठीक होते ही वह फॉर्म भर देगी. गौरी शंकर बिसेन ने यह खुलासा नहीं किया कि उनकी बेटी को क्या बीमारी है और वह फिलहाल कहां पर है.
कांग्रेस ने अनुभा मंजारे को दिया टिकट
बता दें कि बालाघाट विधानसभा सीट से गौरीशंकर बिसेन 7 बार के विधायक हैं. वे दो बार बालाघाट संसदीय सीट से सांसद भी चुने जा चुके हैं. साल 2018 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को इस बार कांग्रेस ने टिकट दिया है. बीजेपी ने उनसे मुकाबले के लिए गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को टिकट दे दिया. यहां दो महिलाओं के बीच रोचक मुकाबले की संभावना है. बशर्ते मौसम बिसेन स्वस्थ होकर 30 अक्टूबर तक अपना पर्चा दाखिल कर दें.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 'अखिलेश यादव, राम मंदिर, ईडी रेड', नामांकन से पहले एबीपी न्यूज से बातचीत में और क्या बोले कमलनाथ?