Madhya Pradesh Assembly Election 2023: बिहार की राजनीति में जातिगत गणना के बाद से गरमाई देश की राजनीति में अब ओबीसी वर्ग को साधने के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के लोधी समाज को साधने के लिए बीजेपी ने कमान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सौंप दी है. वह खुद विधानसभा प्रत्याशी बनाने के बाद प्रदेश की राजनीति में सक्रिय नजर आने लगे हैं. वहीं उन्होंने सीएम पद को लेकर भी जवाब दिया.


ओबीसी पर बीजेपी की नजर
आज रायसेन पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दशहरा मैदान में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का लोकार्पण किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करती है में उसको खुशी से स्वीकार करता हूं.


'टॉप पर पहुंचने में टीम की होती है जरूरत'
इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश सुंदर राज्य है, बेहद संभावनाओं वाला प्रदेश है, संसाधनों वाला राज्य है. तेज गति से एक नंबर की श्रेणी में पहुंचने के लिए सदैव अच्छी टीम की जरूरत होती हैं. उन्होंने कहा कि मै यहां आकर खुद को गौरान्वित महसूस करता हूं. मूर्तिया हमारी प्रेरणा का प्रतीक होती हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दशहरा मैदान मे स्थापित रानी अवंतिका बाई की प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इस मोके पर उनके साथ प्रदेश सरकार के स्वास्थ मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी भी मौजूद रहे. 


राघवेंद्र सिंह लोधी बीजेपी में शामिल
वहीं आज दमोह से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राघवेंद्र सिंह लोधी बीजेपी में शामिल हो गए. लोधी के बीजेपी में शामिल करके  पार्टी ने बड़ा दांव खेल दिया है. राघवेंद्र सिंह लोधी को पार्टी में शामिल करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दमोह के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र सिंह लोधी ने आज बीजेपी की विकासवादी और जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मैं उनका बीजेपी परिवार में फिर से हार्दिक स्वागत करता हूं. मुझे विश्वास है कि आपके आगमन से बीजेपी के विजय रथ को नई गति मिलेगी.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, अब इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन