MP Politics: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) नजदीक हैं. इसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग को साधने की तैयारियां कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियों के अंदर देखी जा सकती है. जहां ग्वालियर चंबल संभाग में नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra ) जैसे बीजेपी के दिग्गज सक्रिय हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी आज संत रविदास जयंती ( Sant Ravidas Jayanti) के अवसर पर विकास यात्रा का शुभारंभ ग्वालियर चंबल संभाग से करने जा रहे हैं. 


आधिकारिक जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को ग्वालियर (Gwalior) और भिंड (Bhind) जिले का दौरे पर हैं. सीएम शिवराज भिंड के एमजे ग्राउंड मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में संत रविदास के पूजन अर्चन के साथ ही बीजेपी की विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे.  


विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री आज सुबह लगभग 11:45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचें. यहां से वो हेलीकॉप्टर से भिंड के लिए प्रस्थान करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विकास यात्रा के पांच रथों को भिंड से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री चंबल संभाग के मुरैना, भिंड और श्योपुर जिले के हितग्राहियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके बाद लगभग 3 बजे सीएम ग्वालियर पहुंचकर संघ अधीनस्थ आरोग्य विधान चिकित्सालय के स्थापना दिवस और नवनिर्मित केथ लैब के लोकार्पण में सम्मिलित होंगे.


इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ संघ के कई दिग्गज और विभिन्न इकाइयों के प्रमुख शामिल होंगे. कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे. इस यात्रा के माध्यम से जहां बीजेपी अपने कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रही है. वहीं उसने कार्यक्रम का केंद्र बिंदु ग्वालियर चंबल संभाग को रखकर इस क्षेत्र को साधने का मन भी बना लिया है.


कमलनाथ भी  पहुंच रहे मुरैना
वहीं आज पीसीसी चीफ कमलनाथ मुरैना पहुंच रहे हैं. वो कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के यहां शादी समारोह में शामिल होने वाले हैं. इसके बाद वो पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. उसके बाद कमलनाथ विधायक राकेश मावई के यहां विवाह समारोह में पहुंचेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आज ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर हैं. यहां वो कुछ विवाह और व्यक्तिगत कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके साथ-साथ वो संत रविदास जयंती से संबंधित कुछ कार्यक्रमों में भी भाग लेने वाले हैं .कुल मिलाकर कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता 6 से 7 घंटा अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से ग्वालियर चंबल संभाग में बिताएंगे. साथ ही वो कार्यकर्ताओं से अलग-अलग माध्यमों से चर्चा भी करेंगे.


MP Election 2023: बीजेपी और कांग्रेस के भाग्य का फैसला करेगा दलित और आदिवासी वोट बैंक, ग्वालियर बना राजनीति का शक्ति केंद्र