MP Election 2023: चुनाव जीतने के लिए कैलाश विजयवर्गीय की नई रणनीति, बोले- 'जिस बूथ से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं, उसके अध्यक्ष को 51 हजार'
MP Assembly Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं औऱ उन्हें पार्टी ने इंदौर-1 सीट से कैंडिडेट घोषित किया है. वह पहले भी 6 बार विधायक रह चुके हैं.
Kailash Vijayvargiya on MP Election 2023: मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जिस रणनीति का एलान किया है, उसके बारे में जान कर सब स्तब्ध हैं. दरअसल, बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने 51 हजार रुपये इनाम राशि देने का वादा किया है. हालांकि, ये राशि जीतना आसान नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से कहा, 'बीजेपी को इस बार आशीर्वाद दीजिए कि कांग्रेस को इस वॉर्ड से एक भी वोट नहीं जाए. मैंन घोषणा की है कि जिस पोलिंग बूथ पर एक भी वोट कांग्रेस को नहीं मिलेगा, उसके अध्यक्ष को मैं खुद 51 हजार रुपये दूंगा. आप सब प्रय़ास करिए कि यहां से कांग्रेस को वोट न मिले, क्योंकि उसने यहां कोई काम नहीं किया है.'
6 बार विधायक रह चुके हैं कैलाश विजयवर्गीय
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं औऱ उन्हें पार्टी ने इंदौर-1 सीट से कैंडिडेट घोषित किया है. वह पहले भी 6 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं, इस बार जबसे उन्हें विधायकी का टिकट दिया है, तबसे कई बयानों के चलते कैलाश विजयवर्गीय सुर्खियों में आ गए
'जनता नहीं देगी कांग्रेस को वोट'
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को इंदौर के वार्ड नंबर 7 में कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने यहां आकर कई लाख साड़ियां बांटी और यह बताया कि इंदौर के लोग उनका परिवार हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि मैं फालतू बात नहीं करता, लेकिन वार्ड के लोग अच्छे हैं और वो जानते हैं कि कांग्रेस को यहां वोट नहीं मिलेगा. इसलिए नहीं मिलेगा क्योंकि कांग्रेस ने इस निर्वाचन क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर में फर्जी नोट छापने वाले का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अब तक बाजार में खपा दिए 20 लाख के नकली नोट